हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रायपुर-प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की होगी शुरुआत, टिकट भी सस्ता

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (रायपुर) जल्द ही रायपुर से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है। प्रयागराज तीर्थस्थल होने के कारण हजारों यात्रियों को लंबा सफर करना पड़ता था।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
direct flight raipur-prayagraj
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रायपुर से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द ही शुरू होने जा रही है। फ्लाइट से पहले दिन उड़ान भरने के लिए टिकट भी सस्ती मिल रही है। पहले दिन के लिए रायपुर से प्रयागराज जाने का फेयर 5000 रुपए तथा वापसी की टिकटें 4400 रुपए में मिल रही हैं। बता दें कि फ्लाइट 16 अगस्त से उड़ानें भरेंगी।


श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

प्रयागराज एक तीर्थ स्थल है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते है। छत्तीसगढ़ के दर्शनर्थियों को प्रयागराज जाने के लिए अब तक लखनऊ की फ्लाइट से सफर करना पड़ता था लेकिन, अब उन्हें सीधे प्रयागराज के लिए उड़ान भरने की सुविधा मिल रही है। इसे लेकर एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर (Raipur to Prayagraj Flight) सेक्टर में एटीआर विमान के संचालन की तैयारियां की है।


प्रयागराज के लिए टिकट भी सस्ती

दोनों सेक्टर में टिकटों की बुकिंग की शुरुआत 4 हजार रुपए से हुई थी. ज्ञात रहे कि लंबे समय से रायपुर-प्रयागराज के मध्य संचालित उड़ान को इंडिगो ने 29 अक्टूबर 23 से बंद कर दिया था. शेड्यूल इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 भोपाल से 9.55 बजे, रायपुर 11.25 बजे, 6 ई 7371 रायपुर से 15.40 बजे, भोपाल 17.10 बजे का समय है। रायपुर से प्रयागराज जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 रायपुर से 12.05 बजे, प्रयागराज 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Raipur Airport News Raipur Airport raipur to prayagraj direct flight raipur to prayagraj swami vivekanand airport