बप्पा के आने से पहले विवाद शुरू... युवक बोला- 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे

रायपुर के खम्हारडीह में गणेश पंडाल में साउंड बॉक्स को लेकर 2 समितियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को जमकर थप्पड़ जड़ दिए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Dispute before Bappas arrival man said I have 36 brothers I will cut them into 36 pieces
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर के खम्हारडीह में गणेश पंडाल में साउंड बॉक्स को लेकर 2 समितियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को जमकर थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट के बीच एक युवक ने भी महिला को थप्पड़ मारा, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। युवक ने महिला को धमकी दी कि 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

ये है पूरा मामला

यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। गुरुवार रात 9:30 बजे कॉलोनी के 2 अलग-अलग समितियों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए सामान को लेकर हुआ था।

दरअसल, कॉलोनी के लोग साउंड बॉक्स, तिरपाल, कुर्सी बर्तन एक जगह पर रखते हैं। इन्हीं सामानों के बंटवारे के दौरान दोनों समितियों के सदस्यों के बीच साउंड बॉक्स को लेकर बहस शुरू हो गई।

महिलाएं आपस में भिड़ी, एक दूसरे को जड़े थप्पड़

2 समितियों के सदस्यों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कॉलोनी के लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिलाएं एक-दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं।

झगड़े के दौरान उनके बीच काफी गाली-गलौज भी हुई और वे एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगीं। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi | CG News | cg news update | cg news today

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Raipur News CG News raipur news in hindi cg news update cg news today cg raipur news