2500 पदों के लिए 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी भर्ती , रायपुर में लगेगा जॉब फेयर

Raipur Job Fair : रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से आयोजित जॉब फेयर में प्राइवेट सिक्योरिटी , बैंकिंग, मार्केटिंग, बैंक, होटल, शिक्षण और हॉस्पिटल सेक्टर में युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
District Employment Self Employment Guidance Center Raipur Job Fair the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Job Fair : जॉब की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर की ओर से जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 2500 युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।

15 अक्टूबर को आयोजित की जा रहा जॉब फेयर

रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से आयोजित जॉब फेयर में प्राइवेट सिक्योरिटी , बैंकिंग, मार्केटिंग, बैंक, होटल, शिक्षण और हॉस्पिटल सेक्टर में युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार करीब 2500 युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। 

उक्त सेक्टर में नियोक्ता कंपनियों की ओर से मंगलवार 15 अक्टूबर को इस मेगा जॉब फेयर में नौकरियां ऑफर की जाएंगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से आयोजित जॉब फेयर का आयोजन राजधानी रायपुर के शासकीय छत्तीसगढ़ कॉलेज बैरन बाजार में किया जाएगा।

इन पदों के लिए की जाएगी भर्ती

इस मेगा जॉब फेयर में सुरक्षा गार्ड ( महिला/पुरुष ),लेबर सुपरवाजर, आर्म गार्डस, सेल्स ऑफिसर, कस्टमर सर्विस, मैनेजर, एजेंट, सर्वेयर, सेल्स पर्सन, प्रमोटर्स, सेल्स ऑफिसर, फिल्ड ऑफिसर, कस्टमर हैंडलिंग, पर्चेसिंग मैनेजर,  कम्प्यूटर ऑपरेटर, एकाउंटेंट, प्रोग्रामर, जियो प्वॉइंट मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट ग्राफिक डिजायनर, ट्रेनर, टेली कॉलर, पर्सनल सेकेट्री, वेटर, स्पोकन इंगलिश, डांस, स्पोर्टस, संगीत टीचर, समस्त प्रकार के टेक्निशियन, नर्सिंग स्टफ, वार्ड ब्वॉय, बैंक ऑफिस स्टफ, इंजिनर्यस आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र छत्तीसगढ़ जिला रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर जॉब फेयर रायपुर जॉब फेयर छत्तीसगढ़ Job Fair Raipur Raipur Job Fair District Employment Self Employment Guidance Center Raipur cg news update cg news hindi CG News cg news today