/sootr/media/media_files/2025/10/17/relway-news-chattishgarh-2025-10-17-12-27-20.jpg)
Photograph: (the sootr)
भारतीय रेलवे ने दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दीपावली मेमू स्पेशल ट्रेन कोरबा और इतवारी के बीच चलाई जा रही है।
यह ट्रेन 17 अक्टूबर से अपने पहले सफर पर रवाना हुई है। यह स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगी।
दीपावली के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस नई दीपावली मेमू स्पेशल ट्रेन से यात्री बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे। यह विशेष ट्रेन कोरबा से इतवारी के बीच 66 रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
दीपावली मेमू स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाए जाने वाली दीपावली मेमू स्पेशल ट्रेन की विशेषताएं
ट्रेन नंबर 06883: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से कोरबा तक सुबह 5:00 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे कोरबा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 06884: कोरबा से इतवारी तक सुबह 5:30 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे इतवारी पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन 66 रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। प्रमुख स्टेशनों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गोंदिया और राजनांदगांव शामिल हैं। ट्रेन का रूट इस प्रकार बनाया गया है कि बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा मिल सके।
यह खबरें भी पढ़ें...
रेलवे की नई व्यवस्था : कन्फर्म रेल टिकट की बदल सकेंगे तारीख, वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए
दीपावली मेमू ट्रेन के कोच और सुविधाएं
कोच: इस स्पेशल ट्रेन में कुल आठ सामान्य कोच होंगे, जिसमें यात्रियों को बैठने का स्थान मिलेगा।
स्टॉपेज: यह ट्रेन अपने रूट के सभी छोटे और बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।
समय: यात्रा में वापसी के दौरान ट्रेन 14 घंटे में और जाने में 14 घंटे 30 मिनट का समय लेगी।
दीपावली मेमू स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को होने वाले फायदेयात्रियों को यात्रा में आसानी: यह ट्रेन यात्रियों को बिना किसी रुकावट के गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगी। दीपावली के दौरान यात्रा करने के लिए यह ट्रेन एक अच्छा विकल्प साबित होगी। सामान्य यात्रियों के लिए सुविधाएं: ट्रेन में सामान्य कोच होने के कारण यह सभी यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी।विशेषकर निचले तबके के यात्रियों को राहत मिलेगी। समय की बचत: ट्रेन के निर्धारित समय पर चलने से यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने का भरोसा रहेगा। स्टॉपेज सुविधा: सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकने से अधिक से अधिक यात्रियों को यात्रा का मौका मिलेगा। |
इस रूट के प्रमुख बड़े स्टेशन
कोरबा-इतवारी के बीच चलने वाली इस दीपावली मेमू ट्रेन का रूट कुछ प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा, जिनमें
रायपुर (Raipur)
बिलासपुर (Bilaspur)
दुर्ग (Durg)
गोंदिया (Gondia)
राजनांदगांव (Rajnandgaon)
शामिल है। यह ट्रेन बिलासपुर जोन के तीनों मंडलों से होकर गुजरेगी। हर एक स्टेशन पर यात्री अपने निर्धारित स्टेशनों के लिए यात्रा कर सकेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें...
त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका, भगत की कोठी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों का बदला रूट