ड्यूटी से नदारद डॉक्टर को मिल गया प्रमोशन... बनाया गया BMO

दंतेवाड़ा जिले के गीदम में डॉ. देवेंद्र प्रताप को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) बनाए जाने के बाद एक बार फिर से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
doctor absent duty got promotion was made BMO
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दंतेवाड़ा जिले के गीदम में डॉ देवेंद्र प्रताप को BMO (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) नियुक्त करने के बाद एक बार फिर से विवाद की स्थिति बन रही है। कांग्रेस का कहना है कि, मरीजों के साथ हुए दुर्व्यवहार समेत अन्य आरोप इनपर लगे थे। जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की सरकार में इन्हें हटाया गया था। लेकिन अब भाजपा की सरकार में नेताओं ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर इन्हें BMO की कुर्सी पर बिठा दिया है। 

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को बताया गलत

इधर भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों को गलत बताया है। कहा है कि हॉस्पिटल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं दंतेवाड़ा जिले के CMHO अजय रामटेके ने 4 जुलाई 2025 को एक आदेश जारी कर डॉ देवेंद्र प्रताप को गीदम ब्लॉक का BMO नियुक्त कर दिया। दरअसल, डॉ देवेंद्र प्रताप 2021 में कोविड अस्पताल के प्रभारी थे। शहर के लोगों ने इनपर कोविड मरीज को अस्पताल से बाहर निकालने का आरोप लगाया था और NH-63 पर चक्काजाम कर दिया था। 

मामले की होगी जांच

जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर CMHO ने उन्हें पद से हटा दिया था। जिसके बाद मामला शांत हुआ था। गीदम में MCH (मातृ एवं शिशु अस्पताल) को ही कोविड अस्पताल बनाया गया था। डॉ देवेंद्र प्रताप दोनों के प्रभारी थे।

कांग्रेस ने की नियुक्ति का विरोध- कांग्रेस ने डॉ. देवेंद्र प्रताप पर पुराने आरोपों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई।

भाजपा ने बताया आरोप निराधार- भाजपा नेताओं ने कहा – अस्पताल को राजनीति से दूर रखें।

कोविड काल का पुराना विवाद फिर चर्चा में- 2021 में कोविड हॉस्पिटल प्रभारी थे डॉ. देवेंद्र प्रताप।

CMHO ने किया नियुक्ति का आदेश जारी- 4 जुलाई 2025 को CMHO अजय रामटेके ने जारी किया आदेश।

जांच के संकेत, कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात- दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा – शिकायत मिली तो जांच होगी।

 

इस मामले के संबंध में दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत से कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today दंतेवाड़ा cg news update cg news today