रायपुर. आत्मानंद हाईस्कूल की छात्राओं की ओर से की गई शिकायत पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
ज्ञात हो कि धमतरी जिले के आत्मानंद हाईस्कूल में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया था। चिरायु की टीम में शामिल डॉक्टर कुलदीप आनंद द्वारा हेल्थ चेकअप की आड़ में स्कूली छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने का मामला सामने आया था।
इस मामले में छात्राओं ने प्राचार्य से शिकायत की। इसके बाद प्राचार्य ने लिखित रूप से धमतरी के सीएमएचओ को पत्र भेजा था। शिकायत पर एक्शन लेते हुए CMHO यूएल कौशिक ने तुरंत ही जांच के आदेश के दे दिए थे। उधर प्राचार्य ने मामले में FIR दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर कुलदीप आनंद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।