कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से हुए रेप और हत्याकांड के विरोध में पूरे देश में डॉक्टरों द्वारा हड़ताल की जा रही है। अब छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इस वारदात से नाराज मृत महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सभी डॉक्टर एकजुट होकर हड़ताल पर उतर आए है। हड़ताल के कारण अंबेडकर अस्पताल में OPD की सभी सेवाएं 14 अगस्त से बंद कर दी जाएंगी।
हजारों मरीज होंगे परेशान
अंबेडकर अस्पताल रायपुर का सबसे पुराना अस्पताल है। सरकारी हॉस्पिटल होने के कारण यहां मरीजों की संख्या अधिक रहती है। इस वजह से हड़ताल का सीधा असर हजारों मरीजों पर पड़ने वाला है। बता दें कि अंबेडकर अस्पताल में रोजाना 3000 से अधिक मरीज इलाज कराने आते है। इस अस्पताल में दूर-दूर के लोग अलग-अलग जिलों से बेहतर इलाज के लिए आते है।
रायपुर के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेट्ररी नवीन कुमार कोठारी ने इसकी पुष्टि की है। पदाधिकारियों ने बताया कि हम अब तक कैंडल मार्च निकालकर और काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे। मगर अब हमने बुधवार से अस्पताल में काम बंद करने का फैसला लिया है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं पर ही जूनियर डॉक्टर काम करेंगे।
जूनियर डॉक्टर कोलकाता रेप और हत्याकांड मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। यह सभी सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट को पूरे देश में प्रभावी तरीके से लागू करवाने की मांग कर रहे हैं। अस्पताल में CCTV लगाने और सुरक्षाकर्मियों को तैनाती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें