छत्तीसगढ़ में कुत्तों का आतंक, 48 घंटे में कई बच्चों को नोंच डाला... इलाके में दहशत

Dog Terror In CG : बिलासपुर में पागल कुत्ते ने दहशत का माहौल बना दिया है। कुत्ते ने 48 घंटे में 8 मासूम बच्चों को काटा है। इनमें से 3 बच्चे की हालत गंभीर है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
dog bit several children in 48 hours in chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dog Attack In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पागल कुत्ते ने दहशत का माहौल बना दिया है। कुत्ते ने 48 घंटे में 8 मासूम बच्चों को काटा है। इनमें से 3 बच्चे की हालत गंभीर है। कुत्ते ने बच्चों के चेहरे का मांस नोच डाला तो एक बच्चे के सिर पर हमला किया।

इस घटना में बच्चे को सिर में इलाज के दौरान 15-20 टांके लगे हैं। बच्चों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। शहर में 8 हजार से ज्यादा आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। शिकायत के बाद शुक्रवार की शाम नगर निगम की टीम ने घेराबंदी कर कुत्ते को पकड़ लिया।

3 पीड़ित बच्चे सिम्स में भर्ती

घायल बच्चों में से 3 बच्चे सिम्स असपताल में भर्ती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक देवरीखुद के वार्ड-43 के सफेद खदान क्षेत्र में गुरुवार को एक डॉगी ने छोटे बच्चों से लेकर युवाओं को काटने के लिए दौड़ाने लगा। मोहल्ले के बड़े लोग कुत्ते से जैसे-तैसे बच गए। लेकिन छोटे बच्चे उसका सामना नहीं कर पाए। कुत्ते ने एक-एक कर 6 बच्चों को बुरी तरह से काट लिया। तीन बच्चों को सिम्स में भर्ती कराया गया। एक दो दिन के भीतर सभी बच्चों को डिस्चार्ज किया जाएगा।

निगम की टीम ने कुत्ते को पकड़ा

इसके बाद कुत्ता देवरीखुर्द के वार्ड क्रमांक-42 के सतबहनिया दाई मंदिर के पास पहुंच गया। शुक्रवार की सुबह मंदिर के पास खेल रहे एक और बच्चे को काट लिया। परेशान होकर मोहल्लेवासियों ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्षद ने तत्काल इसकी जानकारी नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को दी। इसके बाद आयुक्त ने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद निगम की टीम ने पागल कुत्ते को पकड़ा।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

dog attack in cg dog attack in chhattisgarh dog attack in bilaspur dog terror in chhattisgarh dog terror in bilaspur छत्तीसगढ़ में कुत्तों का आतंक