छत्तीसगढ़-ओडिशा के बीच बनेगा डबल रेल लाइन, योजना को मिली मंजूरी... करोड़ों रुपए होंगे खर्च

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़-ओडिशा में डबल रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। इसे बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च होंगे। इस परियोजना के तहत दो नए रेलवे स्टेशन भी बनेंगे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Double railway line built Chhattisgarh- Odisha
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़-ओडिशा में डबल रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। इसे बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च होंगे। इस परियोजना के तहत दो नए रेलवे स्टेशन भी बनेंगे। इतना ही नहीं रायगढ़ में भी दो रेलवे स्टेशन होंगे। इस परियोजनाओं की कुल लागत करीब 1,360 करोड़ रुपए हैं। 


कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 7 जिलों को कवर किया जाएगा। बता दें कि इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिली। इस परियोजना के तहत रायगढ़ के थांगरघाट और धौरभांठा 2 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ के भालुमुड़ा में 21 किमी लाइन कवर होगी। साथ ही यात्री ट्रेनों की गति सीमा 160 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। ये परियोजना पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का हिस्सा है।


20 रेल फ्लाई ओवर और अंडरब्रिज बनेंगे


डबल लाइन के साथ ही छत्तीसगढ़ में 6 बड़े और 4 छोटे पुल बनाए जाएंगे। इसके अलावा 20 रेल फ्लाई ओवर और अंडरब्रिज भी होंगे। दरअसल, से ट्रैक तीन नदियों बसुंधर, बरहाझारला और केलो से होकर निकलेगा। इसके लिए रायगढ़ में 125.89 हेक्टेयर भूमि लगेगी।

सररदेगा-भालुमुड़ा नई डबल लाइन परियोजना का फायदा

  • सरदेगा से भालुमुड़ा के बीच परिवहन के लिए कोई बस सेवा नहीं है।
    - इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आदिवासी आबादी है। इनके बीच सांस्कृतिक-सामाजिक संबंध हैं।
    - इस रेल लाइन के निर्माण से आस-पास के गांवों के निवासियों को फायदा होगा ।
    - 25 लाख दिनों के लिए श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा।
    - अभी कार्बन उत्सर्जन 84 करोड़ किलोग्राम है, इसकी बचत होगी।
    - छत्तीसगढ़ में मौजूदा भालुमुड़ा और दो नए स्टेशन (थांगरघाट, धौरभांठा) बनेंगे।
    - जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा में खुलेंगे FM चैनल।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां यहां क्लिक करें

Indian Railways Railway Update Indian Railway Indian Railways Update cg railway update chhattisgarh railway update indian railway update Indian Railway News