/sootr/media/media_files/2025/07/29/before-giving-laboratory-attendant-exam-know-vyapam-guidelines-2025-07-29-13-32-21.jpg)
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को होने वाली है। इसके लिए सोमवार को प्रवेश पत्र जारी किए गए। इसमें एंट्री का वही नियम है जो आबकारी आरक्षक परीक्षा में था। ऐसे में यह आशंका है कि एक बार फिर कई परीक्षार्थी नियमों के उल्लंघन या नियमों की अस्पष्टता के कारण परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। जैसा कि आबकारी आरक्षक परीक्षा में हुआ था। ऐसे में यह मांग उठ रही है कि नियमों को अधिक स्पष्ट किया जाए। मसलन, कपड़ों के रंग को स्पष्ट कर निर्देश जारी किए जाए।
व्यापमं के नियम सख्त
अभी व्यापमं की परीक्षाओं के लिए जो गाइडलाइन है उसके अनुसार परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने जाना है। नए नियम के अनुसार दो परीक्षाएं हुई। पहली परीक्षा 20 जुलाई को जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती थी।
दूसरी परीक्षा 27 जुलाई को आबकारी आरक्षक की थी। दोनों परीक्षाओं में नियम स्पष्ट नहीं होने की वजह से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। कई केंद्रों में काले टी-शर्ट में भी परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई, तो कई सेंटरों में नहीं दी गई। इसी तरह कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। लेकिन कई केंद्रों में गले की चेन, अंगूठी आदि भी निकलवाई गई। इस वजह से नियमों को अधिक स्पष्ट करने की मांग की जा रही है।
एडमिट कार्ड जारी, निर्देश को अच्छे से पढ़ें
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती के लिए व्यापमं की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इधर, उच्च शिक्षा विभाग के तहत 430 पदों पर प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती होगी। इसके लिए 2023 में वेकेंसी निकली थी।
ड्रेस कोड: नियम स्पष्ट होने चाहिए - व्यापमं की नई गाइडलाइन के अनुसार हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े अनिवार्य हैं। - जूते, चप्पल/स्लिपर पहनना अनिवार्य है, जूते पहनने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। - काले रंग के कपड़े वर्जित, साथ ही कान या गले के गहने, बेल्ट, स्मार्टवॉच आदि पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। समय सीमा और प्रवेश नीति - परीक्षा के 2 घंटे पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है ताकि तलाशी पूरी हो सके। - परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। यह नियम 10:30 बजे से सख्ती से लागू होगा। निषिद्ध वस्तुएँ और व्यवहार नियम - मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, पर्स, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक/मेटलिक वस्तु साथ ले जाना प्रतिबंधित है। - हाथ में आभूषण, या गले का गहना, बेल्ट, कलाई की जंजीर वर्जित हैं। - परीक्षा हॉल में हाव-भाव से संकेत देना, बातचीत, शोरगुल करना पूर्णतः वर्जित है। दिशा-निर्देशों में स्पष्टता की जरूरत - उम्मीदवारों को ड्रेस कोड में हल्का रंग, किस रंग से पूरी तरह बचना है और कहीं प्रवेश मना होगा—यह साफ़ तरीके से बताया जाए। - जूते (चप्पल/स्लिपर) और केस वाले कपड़ों की स्पष्ट सूची जारी होनी चाहिए। - इससे एडमिट कार्ड में दिशानिर्देश स्पष्टता और केंद्रीय ड्राइंग हो सके। |
उच्य शिक्षा विभाग से जब आवेदन मंगाए गए थे, तब करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थी थे। कुछ महीने पहले उच्च शिक्षा विभाग से आवेदन करने वालों की लिस्ट जारी की गई थी। व्यापमं से परीक्षा होने वाली है, इसलिए इन अभ्य र्थियों से फिर से आवेदन मंगाए थे। जिन्होंने व्यापमं की वेबसाइट से आवेदन किया है उनका प्रवेश पत्र जारी किया गया है।
11 बजे से परीक्षा होगी, लेकिन 10:30 पर गेट बंद होगा
प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी, लेकिन परीक्षार्थियों को 10:30 तक एंट्री मिलेगी। इसके बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा। व्यापमं की ओर से पिछली परीक्षा आबकारी आरक्षक की हुई थी। इसकी भी यही टाइमिंग थी। कई परीक्षाथों गेट बंद होने के दो-तीन मिनट बाद पहुंचे थे। देरी की वजह से उन्हें एंट्री नहीं मिली और वे परीक्षा से वंचित रह गए थे। इसलिए परीक्षार्थी समय का ध्यान रखे।
cg vyapam | CG Vyapam Exam 2025 | cg vyapam news today | CG Vyapam Job Recruitment | CG व्यापमं परीक्षा | CG व्यापमं परीक्षा गाइडलाइन | छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया नया गाइडलाइन | छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती | छत्तीसगढ़ व्यापमं | छत्तीसगढ़ व्यापमं के नियम सख्त
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧