/sootr/media/media_files/2025/10/02/durg-placement-camp-2025-job-news-1022-posts-the-sootr-2025-10-02-14-51-32.jpg)
Durg Placement Camp:छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा अवसर सामने आया है। दुर्ग जिले में कुल 1022 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, मालवीय नगर चौक, दुर्ग में आगामी 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इस भर्ती में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास से लेकर स्नातक और प्रोफेशनल डिग्रीधारी युवा शामिल हो सकते हैं।
बड़ी कंपनियां भी शामिल
इस प्लेसमेंट कैंप में कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें किरोस सिक्युरिटी द्वारा 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और हाउसकीपिंग स्टाफ), निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 462 पद (अकाउंट मैनेजर) और एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 पद भरे जाएंगे। इस तरह कुल 1022 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी।
भर्ती होने वाले पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14,000 से 25,000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। इसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के अलावा बी.कॉम, बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट) और किसी भी स्नातक डिग्रीधारी आवेदक शामिल हो सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज
दुर्ग प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले इच्छुक आवेदकों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य होगा। इनमें शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र और अंकसूची, पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। इसके अलावा रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी भी आवश्यक होगी। इन दस्तावेजों की पूर्णता के साथ उम्मीदवार प्लेसमेंट कैंप में पंजीयन कर विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
दुर्ग प्लेसमेंट कैंप की मुख्य जानकारी
|
विस्तृत जानकारी कहाँ मिलेगी?
भर्ती और प्लेसमेंट कैंप से जुड़ी विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप, facebook.com/mccdurg और जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है। यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा और कंपनियों को योग्य उम्मीदवार।