Chhattisgarh : कोयला परिवहन घोटाले में पांच और आरोपी गिरफ्तार

आर्थिक अपराध शाखा ने 540 करोड़ के कोयला परिवहन घोटाले में लेव्ही वसूली गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैI अदालत ने आरोपियों की पांच दिन की रिमांड मंजूर की हैI 

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Economic Offences Wing getting remand Chhattisgarh coal transportation scam द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिव शंकर सारथी, रायपुर. आर्थिक अपराध शाखा ने 540 करोड़ के कोयला परिवहन घोटाला में लेव्ही वसूली गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैI इन आरोपियों की आर्थिक अपराध शाखा 14 दिनों की रिमांड चाहती थी, लेकिन अदालत ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की हैI 

जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि सरगना सूर्यकान्त तिवारी के लिए यह सभी आरोपी लेव्ही के रुपयों का कलेक्शन करते थेI आर्थिक अपराध शाखा ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्त में लिया है, उन सभी के बारे में इनपुट प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) के पास भी थाI गिरफ्त में लिए गए आरोपियों के नाम हैं - मोईनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह उर्फ मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवालI  आरोपी कोरबा, रायपुर और सुरजपुर में गैंग का काम देखते थेI

आईएएस रानू साहू, सूर्यकान्त को फिर से जेल 

न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद आईएएस रानू साहू, उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर विश्नोई को एक जुलाई तक के लिए जेल भेजा गया हैI 540 करोड़ के लेव्ही वसूली मामले में 13 जून को दो कारोबारियों को भी गिरफ्त में लिया गया थाI दोनों आरोपियों को 14 जून को अदालत में पेश किया गया थाI दोनों आरोपियों से 20 जून तक आर्थिक अपराध शाखा पूछताक्ष कर सकेगीI

कोल लेव्ही वसूली मामले में ED प्रार्थी

राज्य की जांच एजेंसी आर्थिक अपराध शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने ED के आवेदन पर राज्य के बेहद हाई प्रोफाइल लोगों को आरोपी बनाया हैI 36 आरोपियों में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा,देवेंद्र यादव विधायक, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, पूर्व विधायक चन्द्रदेव राय, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी,पूर्व विधायक यूडी मिंज आदि बड़े नाम शामिल हैं I

कोयला परिवहन घोटाला Chhattisgarh coal transportation scam