ED ने किया बड़ा खुलासा...कई घोटालों से मिले पैसे को ऐसे इन्वेस्ट करता था चैतन्य बघेल

ED को ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे पता चलता है कि चैतन्य बघेल का संबंध महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से भी है। होटल कारोबारी, जो महादेव ऐप के खजांची की शादी में भी गया था, उसने चैतन्य के लिंक उजागर किए हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ED big disclosure Chaitanya Baghel invest money obtained from many scams
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल लाने वाला एक बड़ा खुलासा सामने आया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला ट्रांजेक्शन और कई घोटालों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। चैतन्य को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिन की ED रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी की बड़ी वजहें

चैतन्य बघेल पर शराब घोटाला, कोल घोटाला और महादेव ऐप केस में हवाला के जरिए अवैध रूप से पैसा इधर-उधर करने का आरोप है। ED को चैतन्य के खिलाफ पुख्ता सबूत उसके करीबी कारोबारी साथियों से पूछताछ के दौरान मिले।

छापेमारी में क्या मिला?

10 मार्च 2025 को ED ने बस्तर, भिलाई और रायपुर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी थी। इस दौरान पेन ड्राइव, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए थे। इसके अलावा होटल कारोबारी विजय अग्रवाल और पप्पू बंसल से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आईं।

गिरफ्तारी: चैतन्य बघेल ED की गिरफ्त में, 5 दिन की रिमांड।

घोटाले: शराब, कोल और महादेव ऐप से जुड़े बड़े आरोप।

सबूत: पेन ड्राइव और कारोबारी बयान बने अहम आधार।

हवाला: करोड़ों का लेन-देन हवाला के जरिए हुआ।

राजनीतिक हमला: पीएम मोदी का बड़ा बयान, बताया ‘सुपर सीएम’।

 

पैसा कैसे पहुंचाया गया?

ED के वकील ने कोर्ट में बताया कि करोड़ों रुपए पप्पू बंसल और होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के माध्यम से चैतन्य बघेल तक पहुंचे। इन पैसों को हवाला कारोबारियों की मदद से देश के अन्य राज्यों में निवेश किया गया।

महादेव ऐप से भी लिंक

ED को ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे पता चलता है कि चैतन्य बघेल का संबंध महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से भी है। होटल कारोबारी, जो महादेव ऐप के खजांची की शादी में भी गया था, उसने चैतन्य के लिंक उजागर किए हैं।

मोदी का आरोप - ‘सुपर सीएम’

चैतन्य का नाम पहली बार 2023 में तब सामने आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें "सुपर सीएम" करार दिया। चुनावी रैली में उन्होंने कहा था कि भूपेश बघेल के बेटे ने प्रदेश में भ्रष्टाचार का नेटवर्क खड़ा कर रखा है और अपनी मनमानी चला रहे हैं।

चैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर | चैतन्य बघेल हिरासत में | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | चैतन्य भूपेश बघेल | ED छापेमारी भूपेश बघेल | 2100 करोड़ का शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ ईडी शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ 2161 करोड़ का शराब घोटाला

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भूपेश बघेल शराब घोटाला छत्तीसगढ़ ईडी शराब घोटाला छत्तीसगढ़ 2161 करोड़ का शराब घोटाला 2100 करोड़ का शराब घोटाला चैतन्य भूपेश बघेल ED छापेमारी भूपेश बघेल चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग चैतन्य बघेल हिरासत में चैतन्य बघेल गिरफ्तार चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर