प्रदेश में प्रवेश परीक्षाओं का दौर जारी है। हाल ही में बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की गई थी। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 56 हजार उम्मीदवारों के फार्म मिले थे, लेकिन 29 हजार उम्मीदवार यानी करीब 53 फीसदी ही परीक्षा देने पहुंचे थे।
इसी के साथ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट हो या फिर प्री इंजीनियरिंग टेस्ट परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने का ट्रेंड हर एग्जाम में देखा जा रहा है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।
छात्र क्यों हैं अनुपस्थित
दरअसल करीब दो साल पहले शासन की ओर से व्यापमं और पीएससी परीक्षाओं की शुल्क प्रदेश के छात्रों के लिए माफ की गई थी। शुल्क माफ करने के बाद से ही हजारों- लाखों आवेदन आ रहे हैं। फार्म भरने के बाद 40 फीसदी से ज्यादा छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचते हैं।
अपात्र छात्र भी भर रहे फार्म
जानकारों का कहना है कि फीस माफ होने की वजह से कई ऐसे छात्र भी फार्म भर रहे हैं जो इस परीक्षा के पात्र ही नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक जब फीस ली जाती थी तो उस वक्त भी परीक्षा में छात्र गैरहाजिर रहते थे। हालांकि तब अनुपस्थिति का आंकड़ा 20 से 25 फीसदी रहता था, लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़ गया है।
सेंटर रहते हैं खाली
जानकारों का कहना है कि आवेदन ज्यादा आने पर 32 से 33 जिलों में सेंटर बना दिए जाते हैं। लेकिन कई जगह पर उपस्थिति कम होने की वजह सेंटर खाली रहते हैं। हालही में बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा रविवार यानी 14 जुलाई को हुई। इसके लिए भी प्रदेश के 32 जिलों में सेंटर बनाए गए थे।
डेढ़ लाख छात्र नहीं पहुंचे
हालही में व्यापमं की ओर से छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी ) आयोजित की गई। यह परीक्षा प्राइमरी व मिडिल स्कूल में अध्यापक की पात्रता के लिए कराई जाती है।
प्राइमरी की टीईटी के लिए 1.90 लाख और मिडिल के लिए व्यापमं को 2.95 लाख फार्म मिले थे। जिसके बाद दोनों पालियों में करीब 4 लाख 85 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। लेकिन इनमें से डेढ़ लाख छात्रा परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे।
व्यापमं से आखिरी परीक्षा इस दिन
जानकारी के मुताबिक वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए व्यापमं की ओर से कुल 11 प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इसमें अब तक 9 परीक्षाएं हो चुकी है।
अब एमएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा बची है। यह दोनों परीक्षाएं 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें