Minor Girl Committed Suicide In CG : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। 14 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती के बड़े भाई ने उसे इंस्टाग्राम चलाने से और रील बनाने से मना कर रहा था। साथ ही मम्मी-पापा से शिकायत करने की चेतावनी दे रहा था। जिससे भयभीत होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।
रील बनाने से मना किया तो कर ली आत्महत्या
यह पूरा मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है। नाबालिग युवती कोरंधा रोड पर स्थित ग्राम पंचायत रतासिली की रहने वाली है। यहां एक नाबालिग ने दोपहर घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल, बच्चे छोटे और स्कूल में है, इस वजह से परिजन दोनों बच्चों के मोबाइल चलाने के लिए मना करते थे। इसके साथ ही साेशल मीडिया से दूर रहने के लिए कहते थे। लेकिन, नाबालिग को इंस्टाग्राम पर रील बनाना और सोशल मीडिया पर पाेस्ट करना अच्छा लगता था।
नाबालिग अपने माता-पिता से छिपकर सोशल मीडिया चलाती थी और इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। यह बात जब बड़े भाई साहिल को पता चली तो उसने छोटी बहन को रील बनाने से मना किया। इसके साथ ही इसकी सूचना परिजनों को देने की बात कही। बड़े भाई की बातें सुनकर बहन डर गई और माता-पिता के डांट से बचने के लिए फांसी लगाकर जान दे दी।
दोंस्तों से चैटिंग करती थी युवती
मृतका के बड़े भाई साहिल के अनुसार उसकी बहन परिजनों के मना करने के बावजूद मोबाइल में इंस्टाग्राम एप डाउन लोड कर वीडियो बनाकर अपलोड करने के साथ अपने दोस्तो के साथ चैटिंग करती थी। घटना के कुछ देर पहले भी जब साहिल ने उसे मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाते हुए देखा तो रोक–टोक करते हुए इसकी शिकायत मम्मी-पापा से करने की बात कही। आशंका है कि इसी भयवश किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें