गणेश चतुर्थी के दिन गजराज को आया गुस्सा, महिला को पटक-पटककर मार डाला

Elephant Attack in Chhattisgarh : गणेश चतुर्थी के पहले ही दिन गजराज रूद्र अवतार में आ गए। कोरबा में दंतैल हाथी ने एक महिला को पटक-पटककर मार डाला।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
elephant killed woman thrashing her in korba
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Elephant Attack in Korba : गणेश चतुर्थी के पहले ही दिन गजराज रूद्र अवतार में आ गए। कोरबा में दंतैल हाथी ने एक महिला को पटक-पटककर मार डाला। महिला के साथ-साथ हाथी ने दो बैलों को भी मौत के घाट उतार दिया। यह घटना बालको के वन परिक्षेत्र के गांव पंचायत माखुरपानी के ग्राम गढ़कटरा की है। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे यहां रहने वाली भलाई बाई पहाड़ी कोरवा 68 वर्ष घर से दिशा मैदान के लिए निकली थी।  

 

दो बैल को भी मार डाला


इस बीच जंगल में अचानक लोनार हाथी से उसका सामना हो गया। वह जान बचाने के लिए भागती इससे पहले हाथी उसे अपना शिकार बना लिया और कुचल दिए जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सरपंच व वन कर्मी घटनास्थल पहुंचे है। गांव में ही दो बैल भी मृत अवस्था में मिले हैं। माना जा रहा है कि इसी हाथी ने इन मवेशियों को भी कुचला है। अब इस घटना के बाद से यहां के लोग बेहद डरे हुए हैं।

 

एक महीने में पांच लोगों को मार डाला


पिछले एक माह के अंदर यह हिंसक हाथी पांच लोगों को अब तक अपने पैरों तले कुचलकर मार चुका है। इसके पहले वन विभाग ने कुमकी हाथी राजू के माध्यम से इसे काबू में करने की कोशिश की थी पर सफलता नहीं मिल सकी थी। कुमकी हाथी से सामना होते ही वह जंगल में जा दुबकता था। कुमकी के वापस लौट के कुछ दिनों बाद ही लोनार फिर बाहर निकल गया। पाली में एक वृद्ध को कुचलने के बाद बालको क्षेत्र जा पहुंचा है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

death of villager in elephant attack Elephant attack in Chhattisgarh elephant attacked villagers death in elephant attacks cg elephant attack chhattisgarh elephant attack elephant attack in korba