छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर में आबकारी की टीम ने 18 शराब दुकानों में छापा मारा है। इस दौरान दुकानों से कई खामियां सामने आईं हैं। आबकारी विभाग की इस छापेमार कार्रवाई में पॉपुलर ब्रांड की शराब नहीं होना, शराब दुकानों की नियमित निरीक्षण नहीं करना समेत कई शिकायतें सामने आईं हैं।
आदेशों का पालन नहीं होने पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े के नेतृत्व में छपेमारी की गई। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के आदेशों का पालन नहीं करने पर बिलासपुर के शराब दुकानों की जांच पड़ताल की गई।
जिसके बाद 8 अधिकारियों की टीम बिलासपुर में देशी- विदेशी शराब दुकानों में लिंगियाडीह, बिल्हा, छोटी कोनी, सरकंडा, सिरगिट्टी, सकरी, प्रीमियम शराब दुकान लिंक रोड तारबहार, चुचुहियापारा, व्यापार विहार और यदुनंदन नगर आबकारी विभाग की टीम पहुंची थी।
छापेमारी में मिली कई खामियां
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग को कई खामियां मिली। जैसे की, ग्राहकों की मांग के मुताबिक पॉपुलर ब्रांड की शराब की उपलब्ध नहीं मिली। प्रभारी आबकारी अधिकारी शराब दुकानों का नियमित निरीक्षण नहीं करना। शराब दुकानों में रोजाना की बिक्री राशि को बैंक में जमा रसीद दुकान में उपलब्ध नहीं होना। शराब दुकान संचालन से संबंधित उपकरणों / फर्नीचर और फिक्चर्स के मेंटनेंस का अभाव।
इसके साथ ही शराब दुकानों में संग्रहित खाली कॉर्टन का नियमित विक्रय/उठाव नहीं किया जाना। अधिकतर शराब दुकानों में अहातों का संचालन नहीं होना। शराब दुकान परिसरों में पर्याप्त साफ-सफाई का अभाव। ग्राहकों की मांग के मुताबिक पॉपुलर ब्रांड की शराब की उपलब्ध नहीं मिली। दुकान में उपलब्ध शराब की ब्रांडों को काउंटर में प्रदर्शन नहीं करना।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह Video देखें