छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के साथ दगाबाजी कर दी। आरोपी युवक ने अपने दोस्त को बिना जानकारी दिए उसके नाम से फर्जी फर्म का खाता खुलवा लिया। इसके बाद युवक ने अपने दोस्त के खाते से 64 लाख रुपए का लेनदेन किया। जब पीड़ित युवक को ठगी का एहसास हुआ तो युवक ने फौरन थाने में शिकायत दर्ज करवाया।।
64 लाख रुपए की कर दी ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद साहिल ने अपने दोस्त के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। मोहम्मद साहिल ने पुलिस को जानकारी दी की उसके ही एक मित्र ने उसके साथ धोखाधड़ी किया है। दरअसल, मोहम्मद साहिल का मित्र दो महीने पहले प्रार्थी का आधार कार्ड व पैन कार्ड मांग कर ले गया था। आरोपी ने साहिल से कहा था कि वह एक खाता तुम्हारे नाम से खुलवाएगा, जिसे एक माह चलाएगा फिर उस खाता को बंद कर देगा। मेरा खाता नहीं खुल रहा है।
उसके झांसे में आकर प्रार्थी ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि उसे दे दिया था। पिछले एक माह पूर्व के प्रार्थी को कोटक बैंक शाखा दुर्ग से जानकारी दी गई कि तुम्हारे खाते में अधिक लेनदेन होने से खाता को लॉक कर दिया गया है। बाद में प्रार्थी को पता चला कि उसके नाम से कोटक बैंक में आर के कलर्स का फर्जी फर्म बनाकर तबरेज खान ने खाता खुलवाया था और 64 लाख रुपए का लेनदेन कर लिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ के खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश के खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें