छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है। प्रदेश में कई नर्सिंग कॉलेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता के बिना ही चल रहे हैं। इनमें से कई कॉलेज स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के इलाके में चल रहे हैं।
इन कॉलेजों में आईएनसी के मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं सरकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे कॉलेजों को छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल की मान्यता है, इसलिए उनका चलना अवैधानिक नहीं है।
इस तरह हो रहा खिलवाड़
प्रायवेट नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही अंजलि का कहना है कि मैने एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में स्थानान्तरण के लिए Indian Nursing Council से अनुमति मांगी थी। तो वहाँ से यह लिखकर आया हैं कि अपेक्स नर्सिंग कालेज रायगढ़ Indian Nursing Council की धारा 13 -14 के तहत Suitable नही है, इसलिए मुझे संस्था परिवर्तन के लिए अनुमति नहीं दी गई। चूँकि मैं इस संस्था में अध्ययनरत हूँ ,और मैने अपनी कालेज परिवर्तन के लिये आवेदन किया तो मुझे मेरे कालेज के गैरमान्यता प्राप्त होने कि जानकारी मिली।
छत्तीसगढ़ में ऐसे कई कालेज होंगे ,जो की आईएनसी से मान्यता प्राप्त नही होंगे । जिस तरह मेरा भविष्य अंधकारमय हो गया है, वैसा छत्तीसगढ़ में किसी अन्य विद्यार्थी का भविष्य खराब न हो। मैंने किसी जानकार व्यक्ति से पूछा तो उन्होंने बताया कि पिछले पाँच वर्षो में छत्तीसगढ़ में कई नर्सिंग कॉलेज शुरु हुए,जो कि केन्द्र शासन के नियमों के विरूद्ध हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इनको रोकने में पूरी तरह असफल रही है, इतने छोटे से राज्य में लगभग 150 नर्सिग कॉलेजों को चलाया जाना संदेह को जन्म देता है। भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन के नियमों का यहां के कॉलेज पालन नहीं कर रहे।
छात्र सरकार को शिकायत कर रहे हैं लेकिन अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहते। सरकार को एक और पत्र भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि आपको सूचित किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र दिनांक 05 जुलाई 2021 के प्रावधानों का छत्तीसगढ़ में पालन नही किया जा रहा है जिसके वजह से रोजाना नर्सिंग कॉलेज खुलते जा रहे है।
राजपत्र के भाग 3 खण्ड 4, पृष्ठ क्रमांक 7 में स्पष्ट निर्देश है, कि नए नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए दो नर्सिंग कॉलेज की बीच की दूरी 10 किलोमीटर से अधिक होनी चाहिए साथ ही नर्सिंग संस्थान केवल संस्थागत क्षेत्र में होने चाहिए ना की आवासीय क्षेत्र में। दो नियमो का छत्तीसगढ़ में लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। नवीन कॉलेजो को मान्यता देते समय यह देखा नही जाता कि उस जगह का टाउन एंड कट्री प्लानिंग में लैंड यूज क्या है। और दो कॉलेजो के बीच की दूरी कितनी है।
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्रों में चल रह यह कॉलेज
सीएम का गृह जिला
होलीक्रॉस कॉलेज ऑफ नर्सिंग,जशपुर _ 90 सीट
लवकुश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,जशपुर _ 50 सीट
चंपादेवी चौहान कॉलेज ऑफ नर्सिंग जशपुर _ 50 सीट
जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र,जशपुर _ 40 सीट
गुरुकुल नर्सिंग कॉलेज,जशपुर _ 60 सीट
स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला
एके इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,मनेंद्रगढ़,कोरिया _ 145 सीट
केबी पटेल ऑफ नर्सिंग, कोरिया _ 100 सीट
न्यू लाइफ ऑफ इंस्टीट्यूट,कोरिया _ 60 सीट
राजवाड़े इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कोरिया_ 60 सीट
मार्गदर्शन संस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग कोरिया _ 40 सीट
इन कॉलेजों को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं
लक्ष्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग,सीतापुर,सरगुजा _ 55 सीट
आसरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, रघुनाथपुर सरगुजा _ 70 सीट
जीईएम प्रशिक्षण केंद्र,अंबिकापुर _ 50 सीट
छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग,अंबिकापुर_ 40 सीट
पुष्पेंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग,अंबिकापुर _ 30 सीट
एके इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,मनेंद्रगढ़,कोरिया _ 145 सीट
केबी पटेल ऑफ नर्सिंग, कोरिया _ 100 सीट
न्यू लाइफ ऑफ इंस्टीट्यूट,कोरिया _ 60 सीट
राजवाड़े इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कोरिया_ 60 सीट
मार्गदर्शन संस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिंग कोरिया _ 40 सीट
डिवाइन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,बलरामपुर _ 60 सीट
असरफी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,बलरामपुर _ 60 सीट
किस्मत नर्सिंग कॉलेज,बलरामपुर _ 60 सीट
मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज,सूरजपुर _ 60 सीट
वीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग,सूरजपुर_ 90 सीट
होलीक्रॉस कॉलेज ऑफ नर्सिंग,जशपुर _ 90 सीट
लवकुश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,जशपुर _ 50 सीट
चंपादेवी चौहान कॉलेज ऑफ नर्सिंग जशपुर _ 50 सीट
जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र,जशपुर _ 40 सीट
गुरुकुल नर्सिंग कॉलेज,जशपुर _ 60 सीट
बोधनी देवी नर्सिंग इंस्टीट्यूट बस्तर _ 60 सीट
गायत्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बस्तर _ 80 सीट
जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,बस्तर _ 70 सीट
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय,बस्तर _ 90 सीट
विद्यापति नर्सिंग कॉलेज,बस्तर _ 40 सीट
जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र कोंडागांव_ 30 सीट
लवकुश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कोंडागांव _ 30 सीट
कोंडागांव कॉलेज ऑफ नर्सिंग _ 60 सीट
विश्व भारती इंस्टीट्यूट,दंतेवाड़ा _ 60 सीट
कालिंदी अकेडमी ऑफ नर्सिंग कांकेर _ 30 सीट
जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र नारायणपुर _ 40 सीट
आरबी कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर _ 50 सीट
सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग बिलासपुर _ 70 सीट
सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर _ 130 सीट
महादेव कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर _ 40 सीट
बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर _ 80 सीट
मार्क इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर _ 50 सीट
निवेदिता कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलासपुर _ 60 सीट
जेईएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग रेलवे स्टेशन के पास बिलासपुर _ 60 सीट
कॉलेज ऑफ नर्सिंग जीपीएम_40 सीट
साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग जीपीएम_60 सीट
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रायगढ़ _ 80 सीट
सूर्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग,जांजगीर चांपा _ 85 सीट
शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र जांजगी चांपा_30 सीट
सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कोरबा_ 50 सीट
ओरिएंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग मानिकपुर कोरबा _ 70 सीट
संदीपनी एकेडमी दुर्ग _ 40 सीट
सुशय कॉलेज ऑफ नर्सिंग _ 60 सीट
भारती कॉलेज ऑफ नर्सिंग _ 40 सीट
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग रामपुर दुर्ग _ 140 सीट
लीलादेवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग पाटन दुर्ग _ 60 सीट
गौतम कॉलेज ऑफ नर्सिंग बालोद_40 सीट
मायाराम स्कूल ऑफ नर्सिंग, अंबागढ़ चौकी राजनांदगांव_40 सीट
श्री सिद्धि बालाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग चिखली राजनांदगांव _40 सीट
ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग कवर्धा _ 175 सीट
प्रतिभा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग हसौद,रायपुर _ 80 सीट
रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग माना रोड रायपुर_80 सीट
महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजेंद्र नगर रायपुर _ 40 सीट
रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग नवा रायपुर _ 60 सीट
सीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजेंद्र नगर रायपुर _ 50 सीट
कॉलेज ऑफ नर्सिंग धमतरी रोड रायपुर _ 120 सीट
आईआईटीईई कॉलेज ऑफ नर्सिंग मंदिर हसौद रायपुर _ 80 सीट
बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मोवा रायपुर _ 200 सीट
दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,पचेड़ा रायपुर _ 90 सीट
कॉलेज ऑफ नर्सिंग माना बस्ती रायपुर _ 15 सीट
श्री सत्य साई संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग नया रायपुर रोड रायपुर_ 70 सीट
सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रायपुर _ 40 सीट
रामकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस महादेव घाट रायपुर _ 30 सीट
वीपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजातालाब रायपुर _ 50 सीट
मां मंगला जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर रायपुर _ 30 सीट
लीलाज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर _ 60 सीट
ओंकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग खरोरा रायपुर _ 60 सीट
माही नर्सिंग इंस्टीट्यूट मोहलई,तहसील नगरी धमतरी _ 30 सीट
शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र डाक बंगला धमतरी _ 30 सीट
वीरेंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग ग्राम जामगांव गरियाबंद _ 30 सीट
डिपार्टमेंट ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट गरियाबंद _ 60 सीट
शिवम कॉलेज ऑफ नर्सिंग,गरिबयाबंद _ 80 सीट
लवकुश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कोंडागांव _ 30 सीट
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें