/sootr/media/media_files/2025/07/20/family-reached-meet-son-chaitanya-said-government-wants-defame-intimidating-2025-07-20-15-23-57.jpg)
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। इस बीच भूपेश बघेल बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ED ऑफिस पहुंचे। बघेल के साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद रही। भूपेश बघेल ने बताया कि बेटे से आधे घंटे मुलाकात हुई।
उन्होंने बेटे चैतन्य बघेल से कहा कि आज अगर तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते क्योंकि तुम्हारे दादा ने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जेल जाते रहे। तुम भी अब इस लड़ाई में शामिल हो। बघेल ने आगे कहा कि सरकार डरा-धमका कर और बदनाम करके विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले राहुल-प्रियंका का आया कॉल
भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में पूरी कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है। चैतन्य बघेल के गिरफ्तार होने के बाद सबसे पहले कॉल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आया था। आज रात दिल्ली जा रहा हूं। मेरा कार्यक्रम पहले से तय था। 22 जुलाई को हम प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होंगे।
बघेल ने कहा कि हम विधानसभा में अडाणी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने वाले थे। रायगढ़ के तमनार में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। इसलिए सरकार ED के जरिए विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। लोगों को डरा-धमका कर फंसाना चाहती है। लोगों को बदनाम करना इनका काम है।
बता दें कि 18 जुलाई को शराब घोटाला केस में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हुई थी। 22 जुलाई तक ED ने चैतन्य को रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के ED ऑफिस के एक कमरे में चैतन्य को बंद कर रखा गया है। जहां अधिकारी केस से जुड़ी पूछताछ कर रहे हैं।
अन्याय के खिलाफ लड़ाई- बघेल बोले– अगर दादा जिंदा होते तो खुश होते, अब बेटा भी लड़ाई में शामिल है। अडाणी का विरोध बना वजह?- भूपेश ने कहा– हम अडाणी के खिलाफ प्रस्ताव लाने वाले थे, इसलिए कार्रवाई हुई। राहुल-प्रियंका का साथ- गिरफ्तारी के तुरंत बाद राहुल और प्रियंका गांधी का फोन आया– बघेल का दावा। कांग्रेस का खुला समर्थन- राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने जताया एकजुटता, राज्य सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप। |
आवाज उठाने वालों पर हो रही कार्रवाई - बघेल
शनिवार (19 जुलाई) को इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। यहां भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव को फंसाया गया। अब मेरे बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है, जो राजनीति में भी नहीं है। एक तरफ जंगल काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही है।
FAQ
ED छापेमारी भूपेश बघेल | ED छापेमारी भूपेश बघेल 2025 | 2100 करोड़ का शराब घोटाला | चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर | चैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | चैतन्य बघेल हिरासत में | भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल | Chaitanya Baghel arrested | Chaitanya Baghel Money Laundering | Chaitanya Baghel ED remand | Chaitanya baghel | Rahul Gandhi | priyanka gandhi
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧