चैतन्य बघेल से मिलने पहुंचा परिवार, भूपेश बोले- डरा-धमका कर बदनाम करना चाहती है सरकार

छत्तीसगढ़ की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
family reached meet son Chaitanya said government wants defame intimidating
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। इस बीच भूपेश बघेल बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ED ऑफिस पहुंचे। बघेल के साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद रही। भूपेश बघेल ने बताया कि बेटे से आधे घंटे मुलाकात हुई।

उन्होंने बेटे चैतन्य बघेल से कहा कि आज अगर तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते क्योंकि तुम्हारे दादा ने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जेल जाते रहे। तुम भी अब इस लड़ाई में शामिल हो। बघेल ने आगे कहा कि सरकार डरा-धमका कर और बदनाम करके विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले राहुल-प्रियंका का आया कॉल

भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में पूरी कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है। चैतन्य बघेल के गिरफ्तार होने के बाद सबसे पहले कॉल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आया था। आज रात दिल्ली जा रहा हूं। मेरा कार्यक्रम पहले से तय था। 22 जुलाई को हम प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होंगे।

बघेल ने कहा कि हम विधानसभा में अडाणी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने वाले थे। रायगढ़ के तमनार में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। इसलिए सरकार ED के जरिए विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। लोगों को डरा-धमका कर फंसाना चाहती है। लोगों को बदनाम करना इनका काम है।

बता दें कि 18 जुलाई को शराब घोटाला केस में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हुई थी। 22 जुलाई तक ED ने चैतन्य को रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के ED ऑफिस के एक कमरे में चैतन्य को बंद कर रखा गया है। जहां अधिकारी केस से जुड़ी पूछताछ कर रहे हैं।

अन्याय के खिलाफ लड़ाई- बघेल बोले– अगर दादा जिंदा होते तो खुश होते, अब बेटा भी लड़ाई में शामिल है।

अडाणी का विरोध बना वजह?- भूपेश ने कहा– हम अडाणी के खिलाफ प्रस्ताव लाने वाले थे, इसलिए कार्रवाई हुई।

राहुल-प्रियंका का साथ- गिरफ्तारी के तुरंत बाद राहुल और प्रियंका गांधी का फोन आया– बघेल का दावा।

कांग्रेस का खुला समर्थन- राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने जताया एकजुटता, राज्य सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप।

 

आवाज उठाने वालों पर हो रही कार्रवाई - बघेल

शनिवार (19 जुलाई) को इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। यहां भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव को फंसाया गया। अब मेरे बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है, जो राजनीति में भी नहीं है। एक तरफ जंगल काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही है।

FAQ

चैतन्य बघेल को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है?
चैतन्य बघेल को 2100 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 18 जुलाई 2025 को हुई।
गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल ने क्या प्रतिक्रिया दी?
भूपेश बघेल ने कहा कि उनके बेटे की गिरफ्तारी अन्याय के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा है। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि उनके बेटे को विपक्ष की आवाज दबाने के लिए फंसाया गया है।
चैतन्य बघेल अभी कहां हैं और क्या स्थिति है?
चैतन्य बघेल इस वक्त रायपुर के ED ऑफिस में हिरासत में हैं और उन्हें 22 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। उनसे केस से जुड़ी पूछताछ की जा रही है।
भूपेश बघेल ने कांग्रेस का समर्थन कैसे दर्शाया?
उन्होंने बताया कि चैतन्य की गिरफ्तारी के तुरंत बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कॉल आया था। इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे और एकजुटता दिखाई।
भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और ईडी पर क्या आरोप लगाए हैं?
उन्होंने कहा कि अडाणी मुद्दे पर विरोध करने और रायगढ़ में जंगल कटाई के खिलाफ आवाज उठाने के चलते केंद्र सरकार ने ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने की कोशिश की है।

ED छापेमारी भूपेश बघेल | ED छापेमारी भूपेश बघेल 2025 | 2100 करोड़ का शराब घोटाला | चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर | चैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | चैतन्य बघेल हिरासत में | भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल | Chaitanya Baghel arrested | Chaitanya Baghel Money Laundering | Chaitanya Baghel ED remand | Chaitanya baghel | Rahul Gandhi | priyanka gandhi

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

Rahul Gandhi भूपेश बघेल priyanka gandhi शराब घोटाला Chaitanya baghel 2100 करोड़ का शराब घोटाला ED छापेमारी भूपेश बघेल चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग Chaitanya Baghel Money Laundering ED छापेमारी भूपेश बघेल 2025 चैतन्य बघेल हिरासत में चैतन्य बघेल गिरफ्तार चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल Chaitanya Baghel arrested Chaitanya Baghel ED remand