छत्तीसगढ़ में किसानों को मिला अल्पकालीन कृषि ऋण, CM साय ने जारी किया निर्देश

Agriculture Loan In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया गया। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश दिया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Farmers in Chhattisgarh got short term agriculture loan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Agriculture Loan In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य के अधिक से अधिक किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में किसानों को अब तक राज्य सहकारी बैंकों के द्वारा 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से लगभग 6606 करोड़ रूपए का अल्पकालीन ब्याज मुक्त कृषि ऋण वितरण किया गया है।

इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा किसानों को 7300 करोड़ रूपए ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को उनके मांग और रकबे के अनुरूप अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष आज की स्थिति में 6 हजार 544 करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किए गए थे।

लाखों किसानों को मिल रहा लाभ

बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती-किसानी की प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करने तथा खेती-किसानी में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना प्रारंभ किए गए हैं। इसके अलावा किसानों को साहूकारों के चंगुलों से बचाना इसका एक प्रमुख उद्देश्य था।

वर्तमान समय में इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों को प्रारंभिक और खेती-किसानी की जरूरतों के लिए न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि फसलों के उत्पाद में लगातार वृद्धि भी हो रही है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

CG farmers chhattisgarh farmers short term agriculture loan Agriculture Loan in chhattisgarh Agriculture Loan in cg Agriculture Loan