छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदेश सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार प्रदेश के 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और एरियर्स, गौवंश के बचाव के लिए विशेष योजना और कानून व्यवस्था में मजबूती लाने के लिए पुलिस से जुड़ी कुछ नई व्यवस्थाओं पर घोषणा हो सकती है।
महिलाओं और किसानों को भी मिल सकती है सौगात
इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वतंत्रता दिवस के दिन महिलाओं और किसानों के लिए भी कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं। प्रदेश के किसानों-मजदूरों और आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के शासकीय विभागों को हाईटेक बनाने के लिए डिजिटल वर्क सिस्टम की सुविधा की व्यवस्था की जा सकती है। मितानिन कर्मचारियों की मासिक मानदेय आय में पचास फीसदी वृद्धि की जा सकती है। बीपीएल परिवारों की माताओं-बहनों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा सकता है।
युवाओं के लिए भी हो सकती है घोषणा
स्वतंत्रता दिवस के दिन युवाओं के लिए भी अहम घोषणाएं की जा सकती है। छात्रों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की जा सकती है। रायपुर में सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनने जा रहा है। इसमें 6 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की जा सकती है। युवाओं को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर के तहत मासिक ट्रेवल अलाउंस की घोषणा की जा सकती है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें