10th-12th Board Exam Final Merit List : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की है। मेरिट लिस्ट में नए विद्यार्थियों का नाम जोड़ा गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रोविजनल मेरिट सूची में कक्षा 10वीं के लिस्ट में 14 नए छात्रों का नाम जोड़ा गया है। इसके साथ ही 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट लिस्ट में भी नए विद्यार्थियों का नाम जोड़ा गया है।
अंतिम मेरिट सूची जारी
कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में छात्रों की संख्या 20 से बढ़कर 23 हो गई है। पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के बाद माशिमं ने अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी है, जिसमें दूसरे अवसर की बोर्ड परीक्षा के अंक नहीं जोड़े गए हैं। पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन कराने पर कई विद्यार्थियों के अंकों में बढ़ोत्तरी हुई है।
अस्थायी मेरिट सूची में आने से दो-तीन अंकों से चूके विद्यार्थियों को भी अब मेरिट में जगह मिल गई है। रायपुर से श्रीराम शर्मा मिन्टू स्मृति शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डूमरतराई की चांदनी लहरी 12वीं में छठवें स्थान हासिल की है।
10वीं 14 नए छात्रों का नाम जुड़ा
बता दें कि अब 10वीं में रिकॉर्ड 73 विद्यार्थी मेरिट में आए। 12वीं में मेरिट सूची वाले बच्चों की संख्या 20 से बढ़कर 23 हुई है। 10वीं में 73 विद्यार्थी मेरिट में हैं। अस्थायी सूची में 59 बच्चे शामिल थे। कक्षा 12वीं में केवल 3 नए विद्यार्थी मेरिट में आए हैं। अस्थायी मेरिट सूची में 20 विद्यार्थी थे। अब 23 विद्यार्थी टॉप-10 में हैं। 12वीं की मेरिट सूची में शामिल होने वाले नए विद्यार्थियों में 5वें क्रम पर नेहा प्रधान मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला, 6वें क्रम पर चांदनी लहरी श्रीराम शर्मा मिंटू शासकीय स्कूल डूमरतराई रायपुर और 7वें क्रम पर हस्तिका कोसले शासकीय स्कूल मरोदा कांकेर शामिल है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें