/sootr/media/media_files/2025/09/03/fire-broke-out-raipurs-babylon-hotel-spark-started-first-floor-spread-7th-floor-2025-09-03-05-57-05.jpg)
रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बेबीलोन होटल में मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया। रात करीब 9 बजे होटल के टावर में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के दौरान लिफ्ट बंद हो गई और कई लोग ऊपरी मंजिलों पर फंस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान लगभग 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
पहली मंजिल से सातवीं मंजिल तक फैली आग
मिली जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत होटल की पहली मंजिल पर केबल में शॉर्ट सर्किट से हुई। धीरे-धीरे आग तेजी से फैलते हुए सातवीं मंजिल तक पहुंच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे।
मौत के डर से कांच तोड़ने की तैयारी
रेस्क्यू किए गए लोगों ने बताया कि धुएं की वजह से हालात इतने बिगड़ गए थे कि वे कांच तोड़कर बाहर कूदने की तैयारी में थे। हालांकि, दमकल और पुलिस की टीम समय पर पहुंच गई और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
दम घुटने से बिगड़ी स्थिति
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद टावर की बिजली काटनी पड़ी। पूरी इमारत पैक होने की वजह से धुआं तेजी से भर गया और कई लोग सफोकेशन का शिकार होने लगे। उस समय टॉप फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट में भी कई लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया।
जांच से स्पष्ट होगी वजह
फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि वास्तविक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
रायपुर के बेबीलोन होटल में लगी आग | रायपुर बेबीलोन होटल | raipur babylon hotel | CG News | cg news update | cg news today
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧