रायपुर के बेबीलोन होटल में लगी आग... पहली मंजिल में उठी चिंगारी 7वें फ्लोर तक फैली

Fire broke out in Raipur's Babylon Hotel : रायपुर के बेबीलोन होटल में मंगलवार रात 9 बजे अचानक लग गई। लिफ्ट बंद होने से लोग ऊपर फंस गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Fire broke out Raipurs Babylon Hotel spark started first floor spread 7th floor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बेबीलोन होटल में मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया। रात करीब 9 बजे होटल के टावर में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के दौरान लिफ्ट बंद हो गई और कई लोग ऊपरी मंजिलों पर फंस गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान लगभग 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

पहली मंजिल से सातवीं मंजिल तक फैली आग

मिली जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत होटल की पहली मंजिल पर केबल में शॉर्ट सर्किट से हुई। धीरे-धीरे आग तेजी से फैलते हुए सातवीं मंजिल तक पहुंच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे।

मौत के डर से कांच तोड़ने की तैयारी

रेस्क्यू किए गए लोगों ने बताया कि धुएं की वजह से हालात इतने बिगड़ गए थे कि वे कांच तोड़कर बाहर कूदने की तैयारी में थे। हालांकि, दमकल और पुलिस की टीम समय पर पहुंच गई और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

दम घुटने से बिगड़ी स्थिति

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद टावर की बिजली काटनी पड़ी। पूरी इमारत पैक होने की वजह से धुआं तेजी से भर गया और कई लोग सफोकेशन का शिकार होने लगे। उस समय टॉप फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट में भी कई लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया।

जांच से स्पष्ट होगी वजह

फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि वास्तविक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

रायपुर के बेबीलोन होटल में लगी आग | रायपुर बेबीलोन होटल | raipur babylon hotel | CG News | cg news update | cg news today

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

cg news today cg news update CG News raipur babylon hotel रायपुर बेबीलोन होटल रायपुर के बेबीलोन होटल में लगी आग