/sootr/media/media_files/2kMRYtRVvcOy4gNgu5Zr.jpg)
छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जहां कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन में अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी में ट्रेन की तीन एसी की बोगी जलकर खाक हो गई। आगजनी की इस घटना में तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन कोरबा से तिरुमाला जा रही थी। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया।
बुरी तरह जल गई एक्सप्रेस
हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां जलकर राख हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। जब ट्रेन स्टेशन पर रूकी तो तब आग लगने की यह घटना स्टेशन के चौथे नंबर के प्लेटफॉर्म पर हुई। आग लगने से रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। यह आग कैसे लगी इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। घटना के बाद से स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
देखें Video
विशाखापट्टनम में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
— TheSootr (@TheSootr) August 4, 2024
➡️कोरबा से तिरुमाला जा रही थी कोरबा एक्सप्रेस, आग पर काबू पाने में जुटीं दमकल कर्मचारी
➡️किसी के हताहत होने की खबर नहीं#Visakhapatnam#KorbaExpress#Tirumala#AndhraPradesh#Train#Fire… pic.twitter.com/oi5HW8mckV
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें