/sootr/media/media_files/2025/08/30/former-cm-attacks-bjp-said-bastar-destroyed-but-cm-did-not-reach-2025-08-30-05-46-23.jpg)
बस्तर में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है, जिसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार और मंत्रियों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बस्तर में हालात बेहद गंभीर हैं, लोग मुश्किलों से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह से नदारद है। न तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और न ही उनके मंत्री बस्तर पहुंचे।
बस्तर को अनदेखा कर रही सरकार - बघेल
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बस्तर को अनदेखी करके सरकार ने अपनी संवेदनहीनता साबित कर दी है। उन्होंने कहा कि, “बस्तर बर्बाद हो गया, यहां की अर्थव्यवस्था को बहुत भारी नुकसान हुआ है। 8 लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों मकान ढह गए हैं और पुल-पुलिया टूट चुकी हैं।
लेकिन मुख्यमंत्री का विदेश दौरा जारी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई मंत्री बस्तर नहीं आया। सरकार और मंत्रियों का बस्तरवासियों के सुख-दुख में शामिल न होना उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है।”
बस्तर की स्थिति चिंताजनक
बस्तर संभाग के कई इलाकों में लगातार बारिश और आपदाओं के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई गांवों में कच्चे घर ढह गए हैं और पुल-पुलियों के क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही ठप है। ग्रामीणों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य भी बेहद धीमी रफ्तार से हो रहा है। ऐसे में लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
सरकार की प्राथमिकता जनता नहीं
उन्होंने कहा कि बस्तर राज्य का बड़ा भू-भाग है और यहां की उपेक्षा करना बेहद गंभीर है। सरकार के लिए विदेश दौरे और राजनीतिक कार्यक्रम ज्यादा अहम हैं, जबकि यहां की जनता आपदा में फंसी हुई है। अगर इसी तरह सरकार दूर खड़ी रही तो बस्तर की समस्याएं और विकराल होंगी।
Bhupesh Baghel | Bhupesh Baghel big statement | बस्तर में भारी बारिश से प्रलय | CM Vishnu Deo Sai | chhattisgarh cm vishnu deo sai
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧