पूर्व सांसद के बेटे की सड़क हादसे में मौत, 40 फीट दूर फेंकाया

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Former MP son dies road accident thrown 40 feet away
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हादसा नवा रायपुर में हुआ है। निखिल कश्यप (22) की तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक से वह नीचे गिरा और सिर फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है। जानकारी मिलते ही एसएसपी लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे उनके साथ मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे। दोनों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

बता दें कि निखिल बस्तर सीट से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का बेटा था। उसकी मां वेदवती कश्यप वर्तमान में बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। सीएम साय ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया है।

रायपुर से सत्य साईं अस्पताल की ओर जा रहे थे

मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक, तीन बाइक पर चार युवक सवार थे। निखिल कश्यप के साथ उसका एक दोस्त स्पोर्ट्स बाइक पर पीछे बैठा था। सभी रायपुर से सत्य साईं अस्पताल की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

टक्कर से 40 फीट दूर फेंकाया युवक

टक्कर से निखिल करीब 40 फीट दूर फेंका गया। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर ही खून बहने से निखिल की मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे में सवार दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहां मौजूद अन्य दोस्तों ने 112 को सूचना दी।

हादसे की जगह – नवा रायपुर- मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बाइक डिवाइडर से टकराई, निखिल की मौके पर ही मौत।

तेज रफ्तार बनी जानलेवा- बाइक बहुत तेज थी, टक्कर से निखिल 40 फीट दूर फेंका गया।

बिना हेलमेट चला रहे थे बाइक- निखिल और उसका दोस्त दोनों बिना हेलमेट के थे, सिर में गंभीर चोटें आईं।

एक घायल, अस्पताल में भर्ती- बाइक पर पीछे बैठा दोस्त गंभीर रूप से घायल है, इलाज जारी है।

नेताओं ने जताया शोक- सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और PCC चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर दुख जताया।

दोस्त अस्पताल में भर्ती, दोनों ने नहीं पहना था हेलमेट

मौके पर पहुंची 112 ने निखिल के घायल दोस्त को पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया है। जहां युवक का इलाज जारी है। दूसरे युवक के भी सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने निखिल की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

नेताओं ने जताया दुख

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप की सड़क हादसे में मौत की खबर के बाद डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा ने सोशल मीडिया साइड X पर पोस्ट कर दुख जताया है। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है।

Road Accident | cg road accident | chhattisgarh road accident | सड़क हादसे में मौत | सड़क हादसा | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा सड़क हादसा सड़क हादसे में मौत chhattisgarh road accident cg road accident Road Accident
Advertisment