MP-CG-UP समेत 10 लोगों से 26 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़... बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक ऐसा घोटाला सामने आया है, जिसमें एक व्यापारी ने पिग आयरन खरीदने के बहाने चार राज्यों में 10 व्यापारियों को करोड़ों का चूना लगा दिया।
देशभर में ठगी के मामलों में नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक ऐसा घोटाला सामने आया है, जिसमें एक व्यापारी ने पिग आयरन खरीदने के बहाने चार राज्यों में 10 व्यापारियों को करोड़ों का चूना लगा दिया।
आरोपी कारोबारी ने अलग-अलग कंपनियों की आड़ में न केवल बस्तर निवासी युवक को 64 लाख से ज्यादा की चपत लगाई, बल्कि यूपी, महाराष्ट्र और बिहार में भी इसी तरह ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे इंदौर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ऐसे की ठगी
जगदलपुर निवासी मोहित चावड़ा ने पुलिस को बताया कि इंदौर की ऑर्बिट इलेक्ट्रोमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अनिल राय और उसके पर्चेस मैनेजर राहुल चौहान ने उनसे पिग आयरन की डील की थी।
राहुल चौहान ने खुद को कोलकाता स्थित ब्लास्टर ट्रेडलिंक लिमिटेड का सीनियर मैनेजर बताकर पर्सनल वॉट्सऐप पर संपर्क किया। GST डिटेल्स व ऑफर लेटर का आदान-प्रदान हुआ और 209 टन आयरन डिलिवर कर दिया गया, जिसकी कुल कीमत ₹64,51,143 थी।
हैदराबाद की कंपनी को भेजा माल, भुगतान न किया
मोहित ने पिग आयरन हैदराबाद स्थित एमपीएल कंपनी को भेजा, जहां से अनिल राय और उसकी टीम ने पैसे तो वसूल लिए, लेकिन उसे भुगतान नहीं किया गया।
4 राज्यों से करोड़ों की ठगी
आरोपी ने चार राज्यों के व्यापारियों से ₹26 करोड़ से ज्यादा की ठगी की
बस्तर के कारोबारी से 64 लाख रुपये की चपत लगाई गई
ऑर्बिट और ब्लास्टर कंपनी के नाम पर किया फ्रॉड
इंदौर से हुई गिरफ्तारी, आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
हैदराबाद की एमपीएल कंपनी से लिया पैसा, पर असली सप्लायर को नहीं दिया
SP की टीम ने इंदौर से दबोचा
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे इंदौर से गिरफ्तार किया और जगदलपुर लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
CG Fraud Case | Chhattisgarh Fraud Case | 26 करोड़ की ठगी | 4 राज्यों से 26 करोड़ की ठगी | cg news in hindi | cg news latest today