शिव शंकर सारथी @ रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भ्रष्टाचार की एक शिकायत का उल्टा असर हुआ है, पत्रकार मनोज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को 13 मार्च 2024 को ठेकेदार सुनील अग्रवाल की शिकायत की I ठेकेदार सुनील अपने स्टॉफ के लोगों, एवं रिश्तेदारों को बोलकर अलग- अलग जिलों के अलग अलग थानो में FIR करवा रहा। ठेकेदार Vs पत्रकार के इस समाचार में हनी ट्रैप, धमकी, भ्रस्टाचार, आवेदन और एफआईआर जैसे बहुत से फैक्ट्स हैं I पत्रकार ने 11 जून 2021 को एक शिकायत तत्कालीन मुख्यमंत्री से भी की थी, सूचना का अधिकार से मिले शासकीय दस्तावेजों ( समीक्षा रिपोर्ट, एफआईआर ) को पढ़कर लगता है कि छत्तीसगढ़ में 'पत्रकार सॉफ्ट' टार्गेट हैं और राज्य के ठेकेदार और अफसर बाहूबली I पढ़िए एक पड़ताल की रिपोर्ट.. ।
कौन है सुनील अग्रवाल
सुनील अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल दो दशक से करोड़ों के प्रोजेक्ट्स में काम करता रहा है I शासकीय रिपोर्ट्स के ही मुताबिक, ज्यादातर शासकीय प्रोजेक्ट्स अधूरे हैं। काम में गुणवत्ता का अभाव है, लेकिन ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में भुगतान ले लिया गया हैI अधूरे कामों का लगभग पूरा भुगतान करने के बाद शासकीय अधिकारी रिमाइंडर जैसा शासकीय काम कर रहे हैं I रायपुर के तेलीबाँधा थाने में सुनील अग्रवाल के खिलाफ रेप की शिकायत थी। इस शिकायत का खात्मा, आपसी सुलह की वजह से हुआ, बाद में यही शिकायतकर्ता महिला, व्हाट्सऐप चैट में सुनील अग्रवाल की धमकी का शिकार हो गई I
जल संसाधन विभाग और पुलिस
मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में 9 मई 2024 को समीक्षा बैठक हुईं, सूचना का अधिकार कानून से मिले दस्तावेजों की माने तो, ठेकेदार सुनील अग्रवाल के कामकाज के भारी प्रतिकूल टिप्पणीयां हैंI कैसी कैसी टिप्पणीयां - कार्य विभागीय मापदंडो के अनुसार पूर्ण नहीं, मुख्य नहर,वितरक नहरों, एवं माइनर नहरों में आउटलेट का निर्माण नहीं, कुलाबा पाइप अनुमोदित ड्रायिंग के अनुसार कार्य नहीं किया गया, सीमेंट क्रांकरीट लाइनिंग निर्माण कार्य शेष, बारह बिन्दुओं में आधा सैकड़ा गलतियां हैं लेकिन, ना विभाग एक्शन ले सका और ना ही कोई भी जाँच एजेंसी, पत्रकार ने पीएम सीएम, प्रवर्तन निदेशालय आर्थिक अपराध शाखा जैसे हर संस्थान को लिखित शिकायत दी है I
ठेकेदार vs पत्रकार के मामले में, पुलिस ठेकेदार के साथ
the sootr ने रायपुर के पत्रकार मनोज पाण्डेय के हर आवेदन पत्र, शिकायती पत्र और एफआई आर को पढ़ा, सारे पन्नों को पढ़कर लगा, पीएम,सीएम, विभागीय प्रमुखो जाँच एजेंसियों को लिखी चिठ्ठी पर कुछ भी नहीं हुआI लेकिन, ठेकेदार की शिकायतों पर पत्रकार के खिलाफ बाकायदा एफआईआर दर्ज भी हो रही,और पुलिस सलाह देने का काम भी कर रही है I
/sootr/media/post_attachments/e61ef0b6-3b9.png)
/sootr/media/post_attachments/51818928-753.png)
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
सीएम विष्णुदेव साय | भूपेश बघेल | Chhattisgarh News | CM Vishnu Deo Sai | Bhupesh baghel govt