New Update
/sootr/media/media_files/ydLS5CohSfu9DvSiayqT.jpg)
Ganja Smugglers beat up Minor
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ganja Smugglers beat up Minor
Ganja Smugglers beat up Minor : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गांजा तस्करों ( Ganja smugglers ) ने एक नाबालिग युवक के साथ जमकर मारपीट की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाबालिग युवक की उम्र मात्र सोलह साल बताई जा रही है। वीडियो में नाबालिग लड़का बंधा हुआ है और गांजा तस्कर उसे बेल्ट और लात- घूंसे से पीट रहे है। मारपीट करने वाले नाबालिग के ऊपर पुलिस से मुखबिरी करने का आरोप लगा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो CSEB कॉलोनी का बताया जा रहा है। यहां के कुछ लड़कों ने एक मकान में कब्जा कर रखा है और वहां पर गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ रखकर उन्हें बेचने का काम करते हैं। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक कमरे में 3- 4 युवक दिख रहे हैं।16 साल का लड़का जमीन पर बिछे बिस्तर पर बैठा हुआ है। उसके बगल में एक युवक लेटा हुआ है। वह लड़के को पहले जोर- जोर से दो- तीन तमाचे मारता है। फिर घूंसे से उसके गले पर वार करता है। इस दौरान गांजे की बात क्राइम ब्रांच को बताने का आरोप लगाता है। इसी बीच सफेद रंग की टी-शर्ट पहने एक दूसरा युवक आता है और वह लड़के को थप्पड़ ही थप्पड़ मारता है। वहीं दूसरा युवक लात से लड़के को मारता है। थप्पड़ मारने वाले आरोपी की पहचान आयुष तिवारी के रूप में की जा रही है। वीडियो में कुछ लोग आयुष का नाम भी ले रहे हैं। इसके बाद लड़के को बांध दिया जाता है और पीठ पर बेल्ट मारे जाते हैं। इस दौरान लड़का रोते हुए मुखबिरी की बात से इनकार करता रहता है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग के साथ पिटाई करने वाला आरोपी आयुष अपने दोस्तों के साथ CSEB कालोनी में कब्जा करके रहता है। आरोप है कि वहां से गांजा बेचने का काम करता है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने कॉलोनी के कई खंडहर हो चुके क्वार्टर में कब्जा कर रखा है और वहां गांजा रखते हैं। पुलिस अगर गांजा किसी खंडहर से पकड़ती भी है तो उसे लावारिस बता देती है। इससे आरोपी बच निकलते हैं। भिलाई- 3 थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि, आयुष तिवारी के साथ कैंप के कुछ लड़के घूमते रहते हैं। आयुष को पहले भी बाइक चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था। उनका कहना है कि वीडियो के आधार पर उसकी गिरफ्तारी करके कार्रवाई करेंगे।
दूसरी ओर CSEB कॉलोनी में रहने वाले लोग तस्करों और गुंडों से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा रहता है। लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करती है। अब खुलकर बात करने में डर लगता है।
Bilaspur News | नाबालिग के साथ मारपीट | गांजा तस्करों ने नाबालिग को पीटा