/sootr/media/media_files/2025/04/10/hj1pPc7fSZUmHS86U26y.jpg)
Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। साधु की वेशभूषा में दो शातिर गांजा तस्करी का काम कर रहे थे। मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से यामहा बाइक समेत भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत हजारों रुपए है।
ये खबर भी पढ़िए....वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम
साधु का वेश में कर रहे थे गांजा तस्करी
मिली जानकारी के मुताबिक बालाजी थनापति (32 साल) और सुदर्शन दास (32 साल) साधु का वेश में घुम रहें थे। बालाजी ओडिशा के ग्राम सोनारीबेनी का रहने वाला है वहीं सुदर्शन उत्तरप्रदेश के ग्राम बंशीवट का निवासी है। दोनों आरोपी महंगी यामहा बाइक को खड़ी कर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। मौके से इसकी सूचना पुलिस को मिली। इस दौरान पुलिस की टीम ने रंगे हाथों दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी
40 हजार रुपए का गांजा मिला
पुलिस ने उनकी बाइक और गांजा को जब्त कर लिया। जिसके बाद मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पूछताछ करने पर पहले तो उन्होंने टालमटोल किया, लेकिन उनके पास रखे बैग की जांच की गई, तो उसमें 40 हजार रुपए का गांजा मिला।
ये खबर भी पढ़िए....
बिलासपुर में बनेगा MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, 4 हजार युवाओं को होगा फायदा
कॉन्स्टेबल की चलती बाइक में लगी आग... बुरी तरह झुलसे