बच्ची ने राधे-राधे कहा तो प्रिंसिपल ने मुंह पर टेप चिपकाया... गिरफ्तार

mother teresa school durg : नर्सरी की छात्रा ने राधे-राधे बोलकर अभिवादन किया तो मिशनरी स्कूल की प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और मारपीट की।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
girl said Radhey Radhey principal put tape her mouth mother teresa school durg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जब मैं राधे-राधे बोली तो स्कूल मिस ने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया, एक टेप ऐसा लगाया दूसरा वैसा, काफी देर तक ऐसे ही रखा, जब मैं बोल नहीं पाई तो मुझे मारा और मिस जोर-जोर से चिल्ला के बात कर रही थी.... ये कहना है दुर्ग जिले के मदर टेरेसा स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची का। जिसने स्कूल से घर आने के बाद पेरेंट्स को पूरी बात बताई। बच्ची के हाथ में मारपीट के निशान भी थे। जिसके बाद परिजनों ने सीधे नंदिनी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

यह इंग्लिश मीडियम मिशनरी स्कूल बागडूमर गांव में संचालित है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल इला इवन कौलवीन ने बच्ची के राधे-राधे कहने पर उसके मुंह पर 15 मिनट तक टेप लगाए रखा और उसे मारा। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

बच्ची के शरीर पर मिले चोट के निशान

दरअसल, यह घटना बुधवार (30 जुलाई) सुबह करीब 7:30 बजे की है। बच्ची के पिता प्रवीण यादव की दर्ज शिकायत के मुताबिक, साढ़े तीन साल की उनकी बेटी गर्विता यादव बागडूमर गांव के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ती है। बच्ची रोज की तरह बुधवार को स्कूल पहुंची।

बच्ची को सिखाए हिंदू परंपरा के अनुसार उसने 'राधे-राधे' बोलकर अभिवादन किया। इस पर प्रिंसिपल नाराज हो गई और बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया, साथ ही उसे पीटा भी। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं।

स्कूल की टीचर के खिलाफ शिकायत

पिता ने बताया कि जब बेटी स्कूल से घर आई, तो वह चुपचाप सो गई। उठने के बाद जब उससे पूछा कि क्या हुआ, तो उसने सारी बात बताई। मैडम ने बताया था कि बच्ची पढ़ती नहीं है, इसलिए टेप लगा दिया था।

इस मामले की बच्ची के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है और बच्ची को मुलाहिजा के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। स्कूल की टीचर को पुलिस ने रिमांड में लिया है। फिलहाल बच्ची के हाथ में चोट के निशान मिले हैं।

  • अभिवादन पर सज़ा: "राधे-राधे" बोलने पर स्कूल प्रिंसिपल ने बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाया।

  • शारीरिक हिंसा: बच्ची के हाथ में चोट के निशान पाए गए, मेडिकल परीक्षण जारी।

  • प्रिंसिपल गिरफ्तार: बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में लिया।

  • धार्मिक असहिष्णुता का आरोप: परिजनों ने घटना को धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया।

  • सामाजिक आक्रोश: बजरंग दल समेत स्थानीय संगठनों ने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

बजरंग दल ने की स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

FAQ

घटना कहां और कब हुई?
दुर्ग जिले के बागडूमर गांव स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में 30 जुलाई की सुबह।
बच्ची ने क्या कहा और क्या आरोप हैं?
बच्ची ने कहा कि "राधे-राधे" बोलने पर मैडम ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और मारा।
स्कूल प्रिंसिपल का नाम क्या है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?
प्रिंसिपल का नाम इला इवन कौलवीन है; उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्ची के शरीर पर चोट के क्या प्रमाण मिले?
बच्ची के हाथ में चोट के निशान मिले हैं, जिसे मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि की जा रही है।

बच्ची ने राधे-राधे कहा तो प्रिंसिपल ने मुंह पर टेप चिपकाया | Durg News | durg news in hindi | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News Durg News durg news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today मदर टेरेसा स्कूल बच्ची ने राधे-राधे कहा तो प्रिंसिपल ने मुंह पर टेप चिपकाया