लड़की का फेसबुक हैक कर अश्लील वीडियो किया पोस्ट... दिल्ली से पकड़ा गया

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवती के साथ साइबर अपराध का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Girls Facebook hacked obscene video posted arrested from delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जशपुर जिले में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। जहां दिल्ली में रहने वाले कंवलजीत सिंह (25 साल) ने छत्तीसगढ़ की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग भी होती थी। आरोपी ने विश्वास में लेकर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया।

जिसके बाद वायरल करने की धमकी देकर एक लाख मांगे। युवती के पैसे देने से मना करने पर उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर दिया। फिर उसी की फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। मामला कुनकुरी क्षेत्र का है। 3 साल बाद आरोपी दिल्ली से पकड़ाया है।

3 साल पहले का है मामला

पीड़िता ने 18 जुलाई 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी इंस्टाग्राम पर कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह नामक व्यक्ति से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग भी होती थी।

इसी दौरान आरोपी ने गुपचुप तरीके से युवती की अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी ने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे और उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर दिया। फिर उसी की फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। इससे युवती की सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा।

दिल्ली से पकड़ा गया युवक

इस मामले में थाना कुनकुरी में IPC की धारा 506, 384 तथा IT एक्ट की धारा 67, 67A व 67B के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी की सोशल मीडिया आईडी व मोबाइल नंबर की टेक्निकल जांच से पता चला कि वह दिल्ली में है।

पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर दिल्ली भेजी। वहां गुरुनानक नगर थाना तिलक नगर क्षेत्र से आरोपी कंवलजीत को पकड़ा गया। उसके कब्जे से मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी वहीं का रहने वाला है।

बार-बार ठिकाना बदलकर बच निकल रहा था

पुलिस के अनुसार, आरोपी बेहद शातिर है। इससे पहले भी पुलिस टीमें उसकी तलाश में दिल्ली भेजी गई थीं। लेकिन वह बार-बार ठिकाना बदलकर बच निकल रहा था। अंततः पुलिस की टेक्निकल मॉनिटरिंग और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया।

  • घटना स्थान: जशपुर ज़िले का कुनकुरी थाना क्षेत्र

  • आरोपी: कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह (25), दिल्ली निवासी

  • घटना का समय: जुलाई 2022 में युवती ने शिकायत दर्ज कराई

  • मामला: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, वीडियो कॉलिंग के दौरान युवती की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली

  • ब्लैकमेलिंग: ₹1 लाख की मांग, मना करने पर फेसबुक अकाउंट हैक कर वीडियो वायरल

  • गिरफ्तारी: जुलाई 2025 में दिल्ली से, लगातार ठिकाने बदल रहा था

पूछताछ में आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह (25 साल) ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

CG Fraud Case | Chhattisgarh Fraud Case | अश्लील वीडियो अपलोड | अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल | अश्लील वीडियो बनाने का मामला | अश्लील वीडियो वायरल

FAQ

यह मामला किस जिले से संबंधित है?
यह मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र से जुड़ा है।
आरोपी ने युवती से कैसे संपर्क किया था?
आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए युवती से संपर्क कर दोस्ती की थी।
युवती का वीडियो कैसे बनाया गया?
वीडियो कॉलिंग के दौरान आरोपी ने गुपचुप तरीके से अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया।
पुलिस ने आरोपी को कहां से गिरफ्तार किया?
आरोपी को दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG Fraud Case Chhattisgarh Fraud Case अश्लील वीडियो अश्लील वीडियो अपलोड अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल अश्लील वीडियो बनाने का मामला अश्लील वीडियो वायरल
Advertisment