/sootr/media/media_files/2025/07/14/government-surrounded-liquor-shops-issue-uproar-assembly-996-questions-2025-07-14-07-47-01.jpg)
छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को कांग्रेस के सभी विधायकों की राजीव भवन में बैठक बुलाई। इस दौरान महंत ने कहा कि सत्र बहुत कम समय के लिए बुलाया गया है। पहले ही दिन खाद और बीज की कमी को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे।
साय सरकार को घेरने की रणनीति
महंत ने कहा कि बैठक में साय सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई। विधायक पूरी मजबूती और आक्रामकता के साथ सत्र में शामिल होंगे। सरकार से जवाब मांगेगे कि किसानों की समस्याओं पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा। सदन में मोटी लाठी लेकर जाएंगे।
वहीं CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की भी बैठक हुई। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं। साथ ही कहा कि सरकार कांग्रेसियों की तरह भागने वाली नहीं है। शराब घोटाले की राशि और बढ़ गई है।
आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू- छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से प्रारंभ हो गया है। कांग्रेस ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति- नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि पहले दिन खाद-बीज की कमी पर स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा। बीजेपी बोली, कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं- संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है, कांग्रेस भागने वाली पार्टी है। कांग्रेस उठाएगी कई मुद्दे- कांग्रेस रेत खनन, बिजली दर बढ़ोतरी, कानून-व्यवस्था और शराब दुकानों के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक- राजीव भवन में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई, कुछ विधायक राहुल गांधी की बैठक में शामिल होने गए। |
कांग्रेस ने किए कई घोटाले - केदार कश्यप
वहीं केदार कश्यप ने कहा कि कई घोटाले हैं, जो कांग्रेस के कारनामों को उजागर करती है। छत्तीसगढ़ की जनता ने उनको चलने लायक छोड़ा नहीं है। चश्मा भी लगा लें, लाठी लेकर चलना भी प्रारंभ कर लें। इसके अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं है।
कांग्रेस दमखम के साथ विधानसभा में उतरने को तैयार
डॉ. महंत ने कहा कि राज्य में अलग-अलग वर्गों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के मुद्दे भी सदन में जोर-शोर से उठाए जाएंगे। रेत के अवैध खनन के दौरान गोली चलने की घटनाएं, कानून-व्यवस्था की स्थिति, स्कूलों का युक्तियुक्तकरण, शराब दुकानों का खोला जाना। बिजली की दरों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी।
उन्होंने कहा कि विधायक दल पूरे दमखम के साथ विधानसभा में उतरने को तैयार हैं। बैठक में कुछ विधायक शामिल नहीं हो सके। इस पर डॉ. महंत ने कहा कि कुछ विधायक राहुल गांधी की अगुवाई में आदिवासी विधायकों की बैठक में शामिल होने गए हैं। कुछ के निजी कार्यक्रम हैं। एक विधायक जेल में हैं, इसलिए वे नहीं आ सके।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧