शराब दुकान समेत इन मुद्दों पर घिरेगी सरकार... 996 सवालों के साथ विधानसभा में होगा हंगामा

छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को कांग्रेस के सभी विधायकों की राजीव भवन में बैठक बुलाई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
government surrounded liquor shops issue uproar assembly 996 questions
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को कांग्रेस के सभी विधायकों की राजीव भवन में बैठक बुलाई। इस दौरान महंत ने कहा कि सत्र बहुत कम समय के लिए बुलाया गया है। पहले ही दिन खाद और बीज की कमी को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे।

साय सरकार को घेरने की रणनीति 

महंत ने कहा कि बैठक में साय सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई। विधायक पूरी मजबूती और आक्रामकता के साथ सत्र में शामिल होंगे। सरकार से जवाब मांगेगे कि किसानों की समस्याओं पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा। सदन में मोटी लाठी लेकर जाएंगे।

वहीं CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की भी बैठक हुई। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं। साथ ही कहा कि सरकार कांग्रेसियों की तरह भागने वाली नहीं है। शराब घोटाले की राशि और बढ़ गई है।

 

आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू- छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से प्रारंभ हो गया है।

कांग्रेस ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति- नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि पहले दिन खाद-बीज की कमी पर स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा।

बीजेपी बोली, कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं- संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है, कांग्रेस भागने वाली पार्टी है।

कांग्रेस उठाएगी कई मुद्दे- कांग्रेस रेत खनन, बिजली दर बढ़ोतरी, कानून-व्यवस्था और शराब दुकानों के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी।

कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक- राजीव भवन में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई, कुछ विधायक राहुल गांधी की बैठक में शामिल होने गए।

 

कांग्रेस ने किए कई घोटाले -  केदार कश्यप

वहीं केदार कश्यप ने कहा कि कई घोटाले हैं, जो कांग्रेस के कारनामों को उजागर करती है। छत्तीसगढ़ की जनता ने उनको चलने लायक छोड़ा नहीं है। चश्मा भी लगा लें, लाठी लेकर चलना भी प्रारंभ कर लें। इसके अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं है।


कांग्रेस दमखम के साथ विधानसभा में उतरने को तैयार

डॉ. महंत ने कहा कि राज्य में अलग-अलग वर्गों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के मुद्दे भी सदन में जोर-शोर से उठाए जाएंगे। रेत के अवैध खनन के दौरान गोली चलने की घटनाएं, कानून-व्यवस्था की स्थिति, स्कूलों का युक्तियुक्तकरण, शराब दुकानों का खोला जाना। बिजली की दरों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी।

उन्होंने कहा कि विधायक दल पूरे दमखम के साथ विधानसभा में उतरने को तैयार हैं। बैठक में कुछ विधायक शामिल नहीं हो सके। इस पर डॉ. महंत ने कहा कि कुछ विधायक राहुल गांधी की अगुवाई में आदिवासी विधायकों की बैठक में शामिल होने गए हैं। कुछ के निजी कार्यक्रम हैं। एक विधायक जेल में हैं, इसलिए वे नहीं आ सके।

 

 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh Assembly session छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र Chhattisgarh Government विधानसभा सत्र cg government छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 2025