/sootr/media/media_files/2025/08/26/gst-reduced-then-cement-become-cheaper-by-30-rupees-2025-08-26-10-50-18.jpg)
छत्तीसगढ़ में जल्द ही सीमेंट की कीमतों में बड़ी राहत मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार जीएसटी की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की तैयारी में है। इसका सीधा असर सीमेंट की कीमतों पर पड़ेगा। अनुमान है कि हर बोरी के दाम करीब 10 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे। लेकिन इस बीच सीमेंट कंपनियां दाम बढ़ाने की रणनीति बना रही हैं ताकि जीएसटी में मिली छूट का फायदा वे खुद उठा सकें।
300 रुपए की सीमेंट की बोरी पर 84 रुपए GST
अब तक 300 रुपए की सीमेंट की बोरी पर 84 रुपए जीएसटी लगता था, जो घटकर 270 रुपए तक आ जाएगी। इसी तरह 280 रुपए वाली बोरी अब 252 रुपए में मिलेगी। इससे न केवल निजी मकान बनाने वालों को बल्कि बड़े निर्माण ठेकेदारों को भी फायदा होगा।
बता दें कि प्रदेश में हर महीने करीब 30 से 32 लाख टन सीमेंट बनता है, लेकिन खपत सिर्फ 8 लाख टन की होती है। बाकी माल दूसरे राज्यों को भेजा जाता है, जहां सीमेंट की कीमतें ज्यादा हैं। जीएसटी के घटने से यहां के दाम भी कम होंगे, जिससे निर्माण कार्यों की गति बढ़ेगी।
डीलर्स को कंपनियां भेज रहीं मैसेज
ये राहत तभी संभव है जन कंपनियां इस बीच दाम नहीं बढ़ाएंगी। चर्चा है कि कंपनियां दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं ताकि जीएसटी की छूट का लाभ वे खुद उठा सकें। कहा जा रहा है कि जल्द ही दाम बढ़ाए जाने को लेकर डीलर्स को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।
आने वाले 8-10 दिनों में कंपनियां कीमतें बढ़ा सकती हैं। सीमेंट के कुछ डीलर्स नाम न छापने के आग्रह पर कह रहे हैं कि कंपनियां कीमत बढ़ाने की योजना बना रही हैं। एक डीलर ने बताया कि जीएसटी में छूट का फायदा कंपनियां उठाएंगी, जबकि सरकार आम जनता को राहत देना चाहती है।
कंपनियों के लिए दाम बढ़ाना आसान नहीं
सीमेंट कंपनियों के लिए दाम में बढ़ोतरी करना इतना आसान नहीं होगा। पिछले साल जब प्रति बोरी 50 रुपए की वृद्धि की गई थी, तब सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि जब मजदूरी नहीं बड़ी तो इसके दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सीमेंट रेट | जीएसटी घटा तो सीमेंट 30 रुपए तक सस्ता | chhattisgarh cement rate | Cement Price Increased In CG
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧