Surajpur Double Murder Case : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी को तलवार और चाकू से वारकर मार डाला। इसके बाद दोनों की लाश को घर से पांच किलोमीटर दूर फेंक दिया। मृतकों की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वहीं कत्ल की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर लगा दी आग
आरोपी कुलदीप साहू ने बाद में लाश को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया। अर्धनग्न हालत में शव मिले हैं। वारदात के बाद गाड़ी से भाग रहे आरोपी का पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हालांकि घटना से पहले ही आरोपी के घरवाले कहीं चले गए थे। भीड़ ने एसडीएम से भी मारपीट की। शहर बंद कराकर सूरजपुर थाने का घेराव किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हत्या पर चढ़ी सियासी सरगर्मी
सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड से प्रदेश का सियासी सरगर्मी बढ़ गया है। प्रदेश की साय सरकार को निशाना बनाते हुए टीएस सिंहदेव ने निशाना साधा है। टीएस सिंहदेव अपने एक्स सोशल मीडिया में लिखा कि - प्रदेश को 'भयावह अपराध प्रदेश' में तब्दील होते हुए देख रहे है। उन्होंने लिखा एक्स पर लिखा है कि जब पुलिस और उसका परिवार ही असुरक्षित है तो आम लोगों का क्या हाल होगा।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें