छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। बालोद जिले में हेडमास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हेडमास्टर के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में हेडमास्टर ने आत्महत्या कारण लिखा है। यह पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव का है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
फांसी लगाकर दे दी जान
मिली जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर देवेंद्र कुमेटी ओड़गांव स्कूल में पदस्थ था। उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर हेडमास्टर के घर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मृतक हेडमास्टर के पास से सुसाइड नोट बरामद किया।
सुसाइड नोट में बताई वजह
हेडमास्टर ने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि नौकरी के नाम पर ठगे गए पैसे को अब तुम दिलाओगे, ऐसा एक व्यक्ति के नाम के साथ लिखा हुआ है। नोट में कुछ बड़े नेताओं के नाम भी लिखे हुए हैं।
पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि, मृतक की पत्नी भी टीचर के पद पर है। हेडमास्टर देवेंद्र कुमेटी ने अपने आत्महत्या के कदम को नौकरी लगाने के नाम पर हुए करोड़ों रुपयों के लेनदेन से जुड़ा बताया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें