पढ़ने की उम्र में हेडमास्टर ने बच्चों को बना दिया मजदूर, विद्यार्थियों ने ढोया 2 क्विंटल राशन

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हेडमास्टर ने स्कूल के बच्चों को मजदूर बना दिया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
headmaster made children labourers carried 2 quintals ration bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हेडमास्टर ने स्कूल के बच्चों को मजदूर बना दिया। बिलासपुर में सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्र साइकिल से चावल ढो रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर हो रहा है। इस वीडियो में विद्यार्थी साइकिल पर 50KG चावल की बोरी ढोकर ले जाते दिखे। मामला मस्तूरी विकासखंड का है। 


हेडमास्टर ने बच्चों को बना दिया मजदूर

दरअसल, ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन का चावल बच्चों से ढुलवा कर मंगाया जा रहा है। आरोप है कि हेडमास्टर पुष्पा साहू छात्रों से काम कराती हैं। बच्चों ने यह भी बताया कि चार बार में 50-50 किलो कर 2 क्विंटल चावल को स्कूल तक पहुंचाने का काम कराया गया।

इस तरह से बच्चों से काम कराने की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। स्कूल की हेडमास्टर और टीचर उन्हें पढ़ाने के बजाए काम कराते हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश भी जताया। हालांकि, उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की है।

बच्चों से मंगवाया था गुटखा

स्कूल में इस तरह के काम करवाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बिल्हा ब्लाक में बच्चों से कप-प्लेट धुलवाने और मस्तूरी ब्लाक में भृत्य द्वारा छात्रों से पान-गुटखा मंगवाने के मामले भी सामने आ चुके हैं। हेडमास्टर पुष्पा साहू ने बताया कि वीडियो पुराना है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्हें परेशान और बदनाम करने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

छात्रों को इस तरह से चावल ढोते देखकर गांव के ही युवक ने वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि वीडियो सितंबर महीने की है। वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

The Sootr Links 

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News CG News Bilaspur News Chhattisgarh News News chhattisgarh news in hindi bilaspur news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today विद्यार्थियों ने ढोया 2 क्विंटल राशन हेडमास्टर ने बच्चों को बना दिया मजदूर