छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर... बाढ़ में 17 बहे, 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां बाढ़ के तेज बहाव में एक ही परिवार के छह सदस्य बह गए। हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक युवक अब भी लापता है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Heavy rain wreaks havoc Chhattisgarh 17 people swept away floods 3 people dead
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बाढ़ में एक ही परिवार के 6 लोग बह गए, जिनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की तलाश जारी है। जबकि दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार जिले के ध्रुव परिवार के लोग मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए आए थे। लौटते वक्त ये हादसा हो गया। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

वहीं, बीजापुर में इंद्रावती नदी में नाव पलट गई। तीन ग्रामीण और कुछ स्कूली बच्चियों समेत कुल 11 लोग सवार थे, जो धान मिलिंग कराने नलगोंडा आ रहे थे। इस हादसे में 11 में से 9 लोग सुरक्षित निकल आए, जबकि मां के साथ मनीषा (10) और शर्मिला उज्जी (11) नदी में डूब गईं। जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

देवी दर्शन करने आए श्रद्धालु बाढ़ में बहे

कोटा थाना क्षेत्र में देवी दर्शन करने आए श्रद्धालु बाढ़ में बह गए। जिसमें तीन बच्चियों की जान चली गई। घटना को लेकर डीएसपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि बलौदाबाजार जिले के बिटकुली में रहने वाले ध्रुव परिवार के लोग सोमवार को बस लेकर मरहीमाता दर्शन के लिए बिलासपुर के भनवारटंक आए थे।

परसदा में उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी साथ चलने कहा और उन्हें भी देवी दर्शन करने के लिए ले गए। जहां परिवार के लोगों ने मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की, जिसके बाद वहीं पर भोजन भी किया। इसके बाद सभी लोग शाम को वापस लौट रहे थे।

इस दौरान पहाड़ी और जंगल में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मंदिर के पास नाले में तेज बहाव के साथ बाढ़ आ गया।

देखते ही देखते पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। इसे देख बस के ड्राइवर ने श्रद्धालुओं से भरी बस को पुलिया पार कराने के खतरे को बताकर नीचे उतार दिया। साथ ही श्रद्धालुओं को पैदल नाला पार करने के लिए कहा। तब बस में सवार श्रद्धालु पैदल ही नाला पार करने लगे।

भारी बारिश | छत्तीसगढ़ भारी बारिश अलर्ट | छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर | Bad Weather | CG Weather Update | cg weather news today | CG Weather Today | Chhattisgarh Weather News | Chhattisgarh Weather Alert

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर cg weather news today छत्तीसगढ़ भारी बारिश अलर्ट CG Weather Update CG Weather Today Bad Weather Chhattisgarh Weather Alert भारी बारिश Chhattisgarh Weather News