बस्तर में भारी बारिश से प्रलय... दंतेवाड़ा में 200 से ज्यादा मकान ढहे, रेल पटरियां बहीं

दंतेवाड़ा में बने चितालंका बाइपास में डंकनी-शंखनी के संगम में बना 120 मीटर पुल बह गया है। वहीं पुल के दोनों छोर पर केवल अप्रोच ही बचा है, जिस पर दरारें पड़ गई हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Heavy rains cause havoc Bastar More than 200 houses collapsed Dantewad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बस्तर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दंतेवाड़ा जिले में हुई तेज बारिश से इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे शंखनी-डंकनी नदी का पानी नहीं बह पाया और आसपास के गांवों में भारी तबाही मच गई। करीब 53 साल पहले सन 1972 में डंकनी नदी का ऐसा रौद्ररूप देखने को मिला था।

2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट

वहीं, दंतेवाड़ा नगर में बने चितालंका बाइपास में डंकनी-शंखनी के संगम में बना 120 मीटर पुल बह गया है। वहीं पुल के दोनों छोर पर केवल अप्रोच ही बचा है, जिस पर दरारें पड़ गई हैं। दूसरी ओर, गीदम-बारसूर मार्ग पर गणेश बहार नाले पर बना पुल भी बह गया है। किरंदुल-कोत्तवालसा रेललाइन पर कुम्हारसाडरा-दाबपाल के बीच रेल की पटरियां बह गई, वहीं ओएचई को भी नुकसान पहुंचा है।

200 से ज्यादा मकान ढह गए

भुसारास-कुकानार मार्ग पर कुन्ना में बने पुल के साथ बालेपेट और दूसरे गांवों के रास्ते पर बने छोटे पुल भी बह गए हैं। बारिश के चलते करीब सौ से ज्यादा गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। 200 से ज्यादा मकान ढह गए। पनेड़ा के पास नेशनल हाईवे के पास पुल का अप्रोच बह जाने से करीब 20 घंटों तक यहां आवाजाही बंद रही।

छोटी गाड़ियों से आने-जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग से आते-जाते रहे, जबकि पुल के दोनों तरफ ट्रक व बसों की लंबी लाइन लग गई। बताया गया कि दंतेवाड़ा नगर समेत आस-पास के गांवों में कुल करीब 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Chhattisgarh Heavy Rain Alert | Bastar Heavy Rain | heavy rain | Heavy rain alert | Heavy rain alert in Chhattisgarh | Heavy rain alert in Bastar | heavy rain alert in CG

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bastar Heavy Rain Chhattisgarh Heavy Rain Alert Heavy rain alert in Chhattisgarh heavy rain Heavy rain alert in Bastar heavy rain alert in CG Heavy rain alert