Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death : हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुसलमानों ने शोक मनाया है। रायपुर का शिया समुदाय रविवार रात सड़क पर उतर आया। हाथों में बैनर लिए इन्होंने कैंडल मार्च निकाला। इन्होंने काले कपड़े पहनकर इजराइली हमले के विरोध में प्रदर्शन किया।
हैदरी मस्जिद से हुसैनी चौक तक निकाला गया कैंडल मार्च
हैदरी मस्जिद से हुसैनी चौक तक रात 9.15 बजे कैंडल मार्च निकाला गया। बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग इस दौरान हाथ में कैंडल के साथ नसरल्लाह के पोस्टर पकड़े हुए थे। इससे पहले शिया समुदाय के लोगों ने सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखीं और शोक मनाया।
जराइल और अमेरिका मुर्दाबाद के पोस्टर
कैंडल मार्च के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोमीनपारा में नसरल्लाह को श्रद्धांजलि देते बड़ा पोस्टर लगाया गया। इस पोस्टर में इजराइल, अमेरिका और सऊदी मुर्दाबाद के नारे लिखे गए।
ज्ञात हो कि इजराइली हमले के 20 घंटे बाद हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की बात स्वीकार की है। हिजबुल्लाह ने अपने बयान में शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में उसके चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई।
ज्ञात हो कि इजराइली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था । यह हमला इतना भीषण था कि आसपास की 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था।