गरबा में मुसलमान गायक बुलाए जाने पर हंगामा, हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी

सर्व हिंदू जागरण मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हो गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दानिश खान का विरोध कराने लगे।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Hindu organization creates ruckus against Garba Muslim singer the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नवरात्रि पर होने वाले गरबा उत्सव में हंगामा होने का मामला सामने आया है। घटना न्यायधानी बिलासपुर की है। यहां पर आयोजित गरबा में मुस्लिम सिंगर को बुलाया गया था। इस पर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया।

हिंदू संगठनों का हंगामा-नारेबाजी

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन के एसबीआर कॉलेज में जलसा नाइट्स की ओर से गरबा- डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो दिन का है। इसके तहत चार व पांच अक्टूबर को रास गरबा का आयोजन किया गया है। इसमें चार तारीख को सिंगर दानिश खान / दानिश अली को इवेंट में बुलाया गया था।

सर्व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

मुस्लिम कलाकार को कार्यक्रम में बुलाने के विरोध में सर्व हिंदू जागरण मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हो गए। ये लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दानिश खान का विरोध कराने लगे।

सर्व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह हिंदुओं का कार्यक्रम है। इसमें मुस्लिम और ईसाई कलाकारों को नहीं बुलाया जाना चाहिए।

इसे लेकर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के पहले जमकर नारेबाजी की गई। किसी तरह समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। 

सिंगर दानिश खान Singer Danish Khan सिंगर दानिश खान का विरोध सिंगर दानिश खान नाइट बिलासपुर Singer Danish Khan Night Bilaspur