छत्तीसगढ़ की एल्युमिना रिफाइनरी में बड़ा हादसा, कोयले से भरा हॉपर गिरा, अब तक 4 की मौत

Surguja Refinery Accident : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक बड़े हादसे की खबर है जहां एक एल्युमिना रिफाइनरी में कोयले से भरा हॉपर गिर गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
hopper full of coal fell alumina refinery 4 dead in sarguja
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Surguja Refinery Accident : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक बड़े हादसे की खबर है जहां एक एल्युमिना रिफाइनरी में कोयले से भरा हॉपर गिर गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में चार श्रमिकों के मौत हो गई जबकि एक श्रमिक घायल हो गया है। घायल मजदूर की हालत गंभीर है। वहीं एक श्रमिक लापता भी बताया जा रहा है। घटना सुबह करीब 11 बजे रघुनाथपुर पुलिस चौकी के तहत सिलसिला गांव में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना रिफाइनरी की है। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

पुलिस ने बचाई मजदूरों की जान

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मजदूरों का बचाव किया। इस हादसे के संबंध में सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी है। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक प्रबोध मिंज भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने यह पर सुरक्षा व्यवस्था में कमी की बात कही है। 


घटना के समय प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। बता दें कि सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में संचालित एल्युमिना रिफाइनरी में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 3 मजदूर घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मां कुदरगढी एल्यूमिना प्लांट में बाक्साइट से एल्यूमिनियम बनाने का काम होता है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Surguja Refinery Accident chhattisgarh Refinery Accident Refinery Accident alumina refinery accident sarguja alumina refinery accident एल्युमिना रिफाइनरी में बड़ा हादसा छत्तीसगढ़ की एल्युमिना रिफाइनरी में बड़ा हादसा