Surguja Refinery Accident : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक बड़े हादसे की खबर है जहां एक एल्युमिना रिफाइनरी में कोयले से भरा हॉपर गिर गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में चार श्रमिकों के मौत हो गई जबकि एक श्रमिक घायल हो गया है। घायल मजदूर की हालत गंभीर है। वहीं एक श्रमिक लापता भी बताया जा रहा है। घटना सुबह करीब 11 बजे रघुनाथपुर पुलिस चौकी के तहत सिलसिला गांव में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना रिफाइनरी की है। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने बचाई मजदूरों की जान
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मजदूरों का बचाव किया। इस हादसे के संबंध में सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी है। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक प्रबोध मिंज भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने यह पर सुरक्षा व्यवस्था में कमी की बात कही है।
घटना के समय प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। बता दें कि सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में संचालित एल्युमिना रिफाइनरी में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 3 मजदूर घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मां कुदरगढी एल्यूमिना प्लांट में बाक्साइट से एल्यूमिनियम बनाने का काम होता है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें