Raipur : होटल शैमराक ग्रीन्स और धोतरे मैरिज पैलेस से कर रहे थे ड्रग सप्लाई

आरोपियों से 45 लाख रुपए से ज्यादा की ड्रग और एक ऑडी कार भी जब्त की गई है। वाट्सअप ग्रुप के जरिए ऑर्डर और सप्लाई का काम किया जा रहा था। ड्रग सप्लाई गैंग का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल बताया जा रहा है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Hotel Shamrock Greens Dhotre Marriage Palace Drug Supply Raipur द सूत्र

,

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ( Raipur ) में ड्र्ग्स सप्लाई चेन का खुलासा हुआ है। होटल शैमराक ग्रीन्स और धोतरे मैरिज पैलेस से ड्रग सप्लाई करने वाले 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें कुसुम हिंदुजा और चिराग शर्मा को धोतरे मैरिज गार्डन के एक रूम में छापा मारकर पकड़ा गया। उनसे पूछताछ के बाद शैमराक होटल में छापा मारकर आयुष अग्रवाल और महेश सिंह को भी दबोच लिया गया। 

एक ऑडी कार भी जब्त की गई 

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि यह गैंग वाट्सएप ग्रुप से ड्रग्स सप्लाई कर रहा था और लेनदेन भी इसी के जरिए किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों से 17 छोटे जिप पैकेट्स में  2100 मिलीग्राम एमडीएमए एवं 6600 मिलीग्राम कोकीन मिली है। इनकी कीमत बाजार में 45 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। इसके अलावा आरोपियों से एक ऑडी कार भी जब्त की गई है, जो दिल्ली पासिंग है।

नाम बदलकर कर रहे थे काम

महेश सिंह दिल्ली से ड्रग्स लाकर आयुष अग्रवाल को देता था। आयुष अपने पैडलर कुसुम हिंदुजा एवं चिराग शर्मा के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाता था। गिरफ्तार चारों लोगों ने अपने नाम बदलकर प्रोफेसर ( आयुष अग्रवाल ), लुसीफर ( कुसुम हिंदुजा ) तथा बर्लिन आदि रखे हुए थे। सभी के खिलाफ खम्हारडीह थाने में नारकोटिक्स एक्ट का केस बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि धोतरे मैरिज गार्डन एवं शैमरॉक ग्रीन होटल में लगे कैमरों का फुटेज चेक किया जा रहा है। पुलिस ने इस ड्रग सप्लाई गैंग का मुख्य आरोपी आयुष अग्रवाल को बताया है। वह समता कालोनी का रहने वाला है। इसी तरह  कुसुम हिंदुजा अवंति विहार, चिराग शर्मा पुरानी बस्ती तिल्दा-नेवरा तथा महेश सिंग खडगा खम्हारडीह रायपुर के निवासी बताए गए हैं।

 

ड्र्ग्स सप्लाई चेन का खुलासा धोतरे मैरिज पैलेस होटल शैमराक ग्रीन्स Raipur