बारदाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख... इलाके में मची अफरा-तफरी

Fire Incident In Bilaspur : बिलासपुर जिले में स्थित बारदाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तोरवा में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से लाखों नुकसान हुआ है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Huge fire broke out in bardana factory bilaspur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Fire Incident In Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित बारदाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तोरवा में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से लाखों नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 8.30 बजे कर्मचारियों ने गोदाम से धुंआ उठते देखा। जब तक वे कुछ समझ पाते प्लास्टिक बारदाने के गोदाम में आग भड़क गई थी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की जानकारी दी गई।


फायर ब्रिगेड घंटों तक बुझाती रही आग

आग को बेकाबू होता देख आसपास के लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसमें 11 ट्रिप पानी सप्लाई की गई। बताया जा रहा है कि आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू कर किया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। देर रात तक दमकल कर्मी आग बुझा सके, जिसमें करीब 5 घंटे लग गए।


फैक्ट्री में धधक उठी आग

मिली जानकारी के मुताबिक तोरवा में रहने वाले रमेश माखीजा व्यवसायी हैं। देवरीखुर्द- लालखदान ओवरब्रिज के पास उनका गोदाम है। उन्होंने बारदाना और फर्नीचर व्यवसायी को किराए पर दिया है। दोनों व्यवसायी अपने सामान गोदाम में रखे हैं। बताया जा रहा है कि बारदाना व्यवसायी और फर्नीचर व्यवसायी के कर्मचारी भी गोदाम में रहते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने की जानकारी देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। इसके साथ ही जब पुलिस पहुंची, तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक गोदाम में रखे बारदाने में आग भड़क चुकी थी। दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थी।


शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

जिस तरह आग लगी उसे देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं मामले में पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है। वहीं भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update बारदाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग Fire Incident In CG Fire Incident In Chhattisgarh Fire Incident In Bilaspur Chhattisgarh news today Chhattisgarh Chhattisgarh News