पति के जान की भीख मांग रही थी... लेकिन बदले में मुझे भी पीटा गया

Naxal Terror Story : करीब 10 बजे बच्चों के साथ में सो रही थी, अचानक कुछ लोगों की आवाज आई उठी तो मेरे पति देवेंद्र के हाथ बंधे हुए थे....

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
I was begging for my husbands life but I was also beaten in return
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

करीब 10 बजे बच्चों के साथ में सो रही थी, अचानक कुछ लोगों की आवाज आई उठी तो मेरे पति देवेंद्र के हाथ बंधे हुए थे। में रोने लगी और माओवादियों से पुछा इतनी रात को क्या कर रहे हो उन्होंने कहा तू ज्यादा बात करती है। फिर में पति के जान की भीख मांग रही थी लेकिन महिला माओवादियों ने मुझे धकेल दिया और डंडे से पीटा। मजबूर और बेबस होकर एक दूसरे को देखकर रोते रहे उक्त बाते मृतक देवेंद्र की पत्नी रिंकी ने कही।

पुलिस का मुखबिर बताकर ले ली जान

ग्रामीणों ने बताया कि  सोमवार रात करीब 10 बजे अचानक गांव को करीब 40 से 50 माओवादियों ने घेर लिया। केरलापाल थाने से करीब 25 किमी दूर सिरशेट्टी के नंदापारा गांव में अपने घर में सो रहे पदाम देवेंद्र और पदाम पोज्जा को घर से बाहर निकाला, थोड़ी दूर में दोनों के हाथ बांध दिए। फिर माओवादियों ने दोनों को पुलिस का मुखबिर बताया और सूचना देने की बात करते हुए देवेंद्र के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और पोज्जा का गलाघोंट दिया। 

उनका बीच बचाव करने के लिए देवेंद्र की बुजुर्ग मां आई जिसके हाथ और पीठ पर माओवादियों ने बंदूक के बट से मारा जिसके कारण खून जम गया। वहीं दो और ग्रामीण पदाम पोज्जा और माडा की बेदम पिटाई की, वही पर पर्चे भी फेंके।

जिसमें केरलापाल एरिया कमेटी का उल्लेख करते हुए पुलिस का मुखबिर बताया और पर्चे में तारीख और डीआरजी जवान का उल्लेख किया गया जिसको सूचना देने का आरोप है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मंगलवार को दोनों के शवों को केरलापाल लाया गया जहां पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा। 

केरलापाल तक आने के लिए कड़ी मशक्कत

गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है। गांव से आधे दूर तक खाट पर लाया गया। बीच में दो बड़े नाले है जिसमें तैरकर शवों को पार कराया गया। उसके बाद पिकअप वाहन से केरलापाल लाया गया।

chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxal | ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack | chhattisgarh naxal terror | cg naxal terror | bastar naxal terror

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

chhattisgarh naxal area cg naxal terror chhattisgarh naxal terror bastar naxal terror Chhattisgarh Naxal ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack