छत्तीसगढ़ के जनगणना संचालक बनाए गए IAS कार्तिकेय गोयल

केंद्र सरकार ने IAS कार्तिकेय गोयल को छत्तीसगढ़ का जनगणना संचालक नियुक्त किया है। गोयल जाति जनगणना के प्रभार पर भी रहेंगे। आईएएस कार्तिकेय गोयल वर्ष-2010 बैच के अफसर हैं और फिलहाल खाद्य संचालक के पद पर हैं।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
ias-kartikeya-goyal-census-director-chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर। केंद्र सरकार ने IAS कार्तिकेयगोयल को छत्तीसगढ़ का जनगणना संचालक नियुक्त किया है। गोयल जाति जनगणना के प्रभार पर भी रहेंगे। आईएएसकार्तिकेयगोयल वर्ष-2010 बैच के अफसर हैं और फिलहाल खाद्य संचालक के पद पर हैं।

पढ़ें: राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे ने छत्तीसगढ़ में मचाया सियासी तूफान

फूड एंड वेयर हाउसिंग के एमडी हैं गोयल

कार्तिकेयरायगढ़ कलेक्टर रहने के समय से प्रतिनियुक्ति पर जाना चाह रहे थे। फिलहाल, उन्हें प्रतिनियुक्तिपोस्टिंग मिल गई है। उनके पास इस समय डायरेक्टर फूड के साथ वेयरहाउसिंग के एमडी का चार्ज है।

तीन जिलों के रह चुके हैं कलेक्टर

कार्तिकेयगोयल तीन जिलों केकलेक्टररहचुके हैं। पहला जिला उनका बेमेतरा था। फिर महासमुंद, बलौदा बाजार और इसके बाद रायगढ़़ में रहे। वे आईजी पंजीयन, डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, एमडीसीजीएमएससी भी रह चुकेहैं।

पढ़ें: औद्योगिक भांग की नियंत्रित शोधात्मक खेती को लेकर लगी याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

खबर के पांच प्रमुख प्वॉइंट

  • नई नियुक्ति: केंद्र सरकार ने IAS कार्तिकेय गोयल को छत्तीसगढ़ का जनगणना संचालक नियुक्त किया है। इसके साथ ही वे जाति जनगणना के प्रभार में भी रहेंगे।

  • वर्तमान पद: कार्तिकेय गोयल फिलहाल खाद्य संचालक (डायरेक्टर फूड) और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर कार्यरत हैं।
  • पिछला अनुभव: वे अब तक तीन जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं — बेमेतरा, महासमुंद, बलौदा बाजार और रायगढ़। साथ ही, वे आईजी पंजीयन, डायरेक्टर इंडस्ट्रीज़, और एमडी CGMSC जैसे पदों पर भी काम कर चुके हैं।

  • प्रतीक्षित प्रतिनियुक्ति: रायगढ़ कलेक्टर के समय से ही वे प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते थे, जो अब उन्हें मिल गई है।

  • व्यक्तिगत जानकारी: कार्तिकेय गोयल 2010 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म 3 जुलाई 1980 को उत्तरप्रदेश में हुआ था, लेकिन पढ़ाई आंध्रप्रदेश में हुई। उनके पिता भी आंध्रप्रदेश कैडर के वरिष्ठ IAS अफसर और मुख्य सचिव रह चुके हैं।

पढ़ें: CG Weather Update: मानसून ब्रेक खत्म, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

कौन हैं IAS कार्तिकेयगोयल ?

कार्तिकेयगोयल छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। उनका जन्म उत्तरप्रदेशमें 3 जुलाई 1980 कोहुआथाउनकेपिताआंध्रप्रदेशकैडरकेतेज-तर्रारआईएएसअफसरथेवेआंध्रप्रदेशकेमुख्यसचिवरहचुकेहैंपिताकीनौकरीकेचलतेउनकीपूरीपढ़ाईआंद्रप्रदेशसेपूरी हुई।

पढ़ें: Free Classified : पूजा कॉलोनी नीलबड़ में फॉर्म हाउस बिक्री के लिए उपलब्ध उपलब्ध है

FAQ

सवाल: 1. IAS कार्तिकेय गोयल को जनगणना संचालक क्यों नियुक्त किया गया?
जवाब: AS कार्तिकेय गोयल की प्रशासनिक योग्यता (expertise) और विभिन्न जिलों में कलेक्टर के रूप में अनुभव (experience) को देखते हुए उन्हें यह रणनीतिक और संवेदनशील कार्य—जनगणना (census) —के लिए चुना गया है। यह नियुक्ति उनके विश्वासनीय (trustworthy) और सक्षम नेतृत्व को दर्शाती है।

FAQ

सवाल: 1. IAS कार्तिकेय गोयल को जनगणना संचालक क्यों नियुक्त किया गया?
जवाब: AS कार्तिकेय गोयल की प्रशासनिक योग्यता (expertise) और विभिन्न जिलों में कलेक्टर के रूप में अनुभव (experience) को देखते हुए उन्हें यह रणनीतिक और संवेदनशील कार्य—जनगणना (census) —के लिए चुना गया है। यह नियुक्ति उनके विश्वासनीय (trustworthy) और सक्षम नेतृत्व को दर्शाती है।
सवाल: जनगणना संचालक (Census Director) के रूप में गोयल की जिम्मेदारियाँ क्या होंगी?
जवाब: इस पद पर वे जनगणना (census) का समग्र संचालन, जाति‑जनगणना (caste census) की योजना, डेटा संग्रह का निरीक्षण और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे। उनकी भूमिका E‑E‑A‑T सिद्धांतों के अनुरूप पारदर्शिता और सटीकता की गारंटी देती है।
सवाल 3: गोयल की पृष्ठभूमि इस पद के लिए कैसे अनुकूल है?
जवाब: उनकी कलेक्टर के रूप में विभिन्न जिलों में प्रशासनिक नेतृत्व, खाद्य और वेयरहाउसिंग संचालन की भूमिका, और पारिवारिक प्रशासनिक अनुभव—इन सबने उन्हें इस संवेदनशील जिम्मेदारी के लिए विशेषज्ञ (expertise), विश्वसनीय (trustworthiness) और सम्मानित (authoritativeness) बनाया है।

IAS कार्तिकेय गोयल को नई जिम्मेदारी | छत्तीसगढ़ न्यूज | IAS Kartikeya Goyal | Chhattisgarh News | CG News not present in content

CG News Chhattisgarh News IAS Kartikeya Goyal छत्तीसगढ़ न्यूज जाति जनगणना IAS कार्तिकेय गोयल को नई जिम्मेदारी IAS कार्तिकेय गोयल
Advertisment