छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों के बदले काम, देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

IAS officer : छत्तीसगढ़ में आठ आईएएस अफसरों के काम का बंटवारा नए सिरे से किया गया है। सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के बीच यह आदेश जारी किया गया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
IAS officer work distribution Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IAS officer work distribution Raipur

छत्तीसगढ़ में आठ आईएएस अफसरों के काम का बंटवारा नए सिरे से किया गया है। सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के बीच यह आदेश जारी किया गया है। 

मंगलवार यानी 8 अक्टूबर की शाम जारी आदेश के अनुसार कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। केडी कुंजाम को राजस्व एवं आपदा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वह खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव थे।

नई व्यवस्था के तहत IAS कुंजाम को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग के संचालक मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

CG News Raipur रायपुर cg news hindi IAS Officer Chattisgarh आईएएस अफसर छत्तीसगढ़