अरुण तिवारी @ RAIPUR. 10वीं की मैरिट सूची में गड़बड़ी के मामले में प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। विद्यामंडल की सचिव अलका दानी ( Vidyamandal Secretary Alka Dani ) को हटा दिया गया है। डेप्यूटेशन पर आईं दानी को अपने मूल विभाग स्कूल शिक्षा में वापस भेज दिया है। करते हुए मंडल के परीक्षा प्रभारी को निलंबित कर दिया हैं, जबकि सचिव को हटा दिया गया है। राकेश पांडेय को सचिव पदस्थ किया गया है। दानी का हायर सेकंडरी स्कूल गरियाबंद तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह राकेश पांडे को मंडल का सचिव बनाया गया है। पांडे है रायपुर स्कूल शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक हैं। वे इस पद पर बने रहेंगे।
परीक्षा प्रभारी सस्पेंड
इसके साथ ही सरकार ने परीक्षा प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। साहू को जगदलपुर अटैच किया गया है। सरकार ने अपने आदेश में कहा कि गलत मैरिट सूची जारी करने का मामला गंभीर है,सरकार को मैरिट सूची निरस्त करनी पड़ी है। इससे सरकार की छवि धूमिल हुई है। इसी कारण परीक्षा प्रभारी को निलंबित किया जा रहा है। साहू का मूल पर व्याख्याता का है। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर और लिपिक को बर्खास्त किया गया है।
यह है मामला
संस्कृत विद्यामंडल ने 15 मई को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया था। इसी के साथ मैरिट लिस्ट भी जारी की गई थी। इस मैरिट लिस्ट में ही गड़बड़ी सामने आई थी। मैरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर जो छात्रा थी वो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुई और मैरिट लिस्ट में आ गई। इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद सरकार ने मैरिट लिस्ट को रद्द कर दिया।
अब मनीषा गर्ग के फॉर्म पर उठे सवाल
औरदा की मनीषा गर्ग पिता पिताम्बर गर्ग के फॉर्म पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी में ये सामने आया है कि फॉर्म में जिस गांव का निवास बताया गया है वहां कोई गर्ग परिवार ही नहीं रहता। गांव के सरपंच ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यहां पर मनीषा गर्ग नाम की कोई छात्रा नहीं रहती। मीडिया के हाथ लगे आवेदन पत्र में मनीषा गर्ग को दीपांशु संस्कृत विद्यालय की नियमित विद्यार्थी और औरदा की स्थानीय निवासी बताया गया है। परीक्षा पत्र में उत्तीर्ण छात्रा मनीषा का अनुक्रमांक 24102722 भी दर्ज है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि, दीपांशु संस्कृत विद्यालय में दूर दूर से बच्चे परीक्षा देने आते हैं और परीक्षार्थी के बदले दूसरे लोगों के द्वारा भी पेपर लिखने की बात चर्चा में रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक