छत्तीसगढ़ के भिलाई से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक डॉक्टर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। आरबीआई का क्लेम पाने के चक्कर में डॉक्टर 14 लाख से अधिक रुपए गंवा बैठे। आरोपी रकम अलग-अलग किस्तों में मांग रहा था। जब अधिक पैसे देने के बाद भी पीड़ित डॉक्टर को कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। ठगी का मामला महसूस होते ही डॉक्टर ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
डॉक्टर से लुटे लाखों रुपए
दरअसल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास वर्मा को पिछले साल यानी (साल 2023) में फोन कॉल आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रवि झा बताया। अज्ञात आरोपी ने डॉक्टर को यह विश्वास दिलाया कि वह उनके पुराने बीमा पॉलिसी से मोटी-तगड़ी रकम दिलवा देगा। आरोपी की बातों में आकर चिकित्सक ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी को 14 लाख 60 हजार 647 रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित डॉक्टर के शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वेब स्टोरीज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें